सरकारी कर्मचारी अधिकारी की डीए एच आर ए को लेकर आज तीसरे दिन भी हड़ताल जारी
आदिवासी अंचल डौंडी के पुलिस ग्राउंड में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले चौथे चरण अनिश्चत कालीन हड़ताल के आज तीसरे दिन विशष्ट रहा।
संयोजक वीरेंद्र देशमुख, सचिव प्रहलाद कोसमा सह संयोजक लेख राम साहू ने बताया आज रोज की भाँति विभिन्न विभागों के कर्मचारी-अधिकारी बड़ी संख्या में स्व प्रेरित होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने धरना स्थल में पहुँचे । कुछ वर्ग संघवाद के चलते प्रत्यक्ष रूप से सम्मिलित होने हिचकिचा रहे थे लेकिन अपने इस विचार को दरकिनार करते हुए आंदोलन में कूद पड़े हैं।अब इस आंदोलन को विभिन्न सामाजिक संगठनों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है बीते दीनों ओ बी सी महासभा जिला बालोद का समर्थन प्राप्त हुआ। साथ ही फेडरेशन के अंदर जुड़ने वाले संगठनों में भी इजाफा हो रहा है। सरकार के कर्मचारियों के प्रति दोहरे नीति को देख आक्रोशित हड़तालियो ने विभिन्न अंदाज गीत- कविता और चुटकुलों से लबरा सरकार कहकर जमकर कोसा। मौके पर उपस्थित शिक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष वाय के दिल्लीवार एवम प्राचार्य पटेली जे एल भुआर्य ने हड़तालियो को लगातार आंदोलन में डटे रहने के लिए प्रेरित किया। यदि हम अपने कार्यालय स्कूल में नही है तो धरना स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।सरकारी अमले के हड़ताल में जाने से सरकार के सारे योजनाएं और गतिविधिया धरि की धरी रह गई है। बड़ी संख्या में उपस्थित महिला कर्मचारियों ने तीजा-पोला के पूर्व हमारी मांग पूरा कर सौगात देने की कामना किये। वरिष्ठ कर्मचारियों ने बताया कि डीए के नाम से आज तक कभी अनिश्चत कालीन हड़ताल में हमे जाना नही पड़ा लेकिन इस सरकार के शासन काल मे पहिली बार हम अपने हिस्से की वेतन के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने मजबूर हैं। और यह लड़ाई अनवरत जारी रहेगी। एवम सूचित किया गया कि चौथे दिन के हड़ताल संचालन मातृ शक्ति को समर्पित रहेगी।
केंद्र के समान देय तिथि से डीए और एच आर ए को लेकर आज हीरा लाल गोयल, पी आर धनेंद्र, भुवन सिन्हा, अजित तिवारी, बसंतमणी साहू, पी के यदु, निशा मिश्रा,माधव राम सर्पा, नीलिमा दत्ता,कुरपाल सहित सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।