भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा मिनी माता की पुण्यतिथि मनाया गया।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्री बंटी चोपड़े के नेतृत्व में प्रथम महिला सांसद मिनीमाता का पुण्यतिथि दिनांक 11/08/2022 को वार्ड 04 एकलव्य नगर पानी टंकी के पास मनाया गया
सर्वप्रथम मिनी माता के छायाचित्र पर पूजा व माल्यार्पण कर किया गया इसके बाद मंडल अध्यक्ष ने मिनीमता के विषय में कहा की मिनिमाता पदेश के प्रथम महिला सांसद के रूप मनोनित हुईं थी उन्होंने मिनिमता के विषय में विस्तार पूर्वक बताया।
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हितेश कुमार ने भी मिनीमाता के विषय में विस्तार पूर्वक बताया । इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के महामंत्री अनिल जमूरिया भागवत खूटे, जिला मंत्री राकेश कोसरे , वार्डवासी नागेश्वर राव, दिल्ली राव, एम अमित, अभिषेक सिंह, अलबेला सिंह, राहुल, आइमावती, शिशो बाई, रूपा, नीतू,मंजू,आदि उपस्थित थे।