ध्वज फहराने संबंधी कुछ सावधानियां बरतें

ध्वज फहराने संबंधी कुछ सावधानियां बरतें

ध्वज फहराने संबंधी कुछ सावधानियां बरतें

ध्वज फहराने संबंधी कुछ सावधानियां बरतें

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में दिनांक 13.8.22 से 15.8.22 तक घरों में तिरंगा फहराना

1.  तिरंगा झंडा कटा फटा न हो ।

2.  ध्वज दंड सीधा और मजबूत हो।

3.  राष्ट्र ध्वज फहराते समय उसके रंग क्रम का ध्यान रखें। केसरिया रंग ऊपर हो ।

4. ध्वज सम्मान की स्थिति में हो झुका हुआ न हो।

5. ध्वज पर अन्य कुछ भी लिखा या छपा हुआ न हो।

6. राष्ट्र ध्वज के साथ अन्य कोई ध्वज बराबर ऊंचाई पर अथवा राष्ट्र ध्वज से ऊपर न हो।

7.  किसी भी प्रकार के फूल माला या प्रतीक चिन्ह राष्ट्र ध्वज के ऊपर अथवा ध्वज दंड पर न हो।

8. ध्वज फहराने के बाद ध्वज को समेट कर सम्मान के साथ संभाल कर घर पर ही रखे इसे इधर उधर सड़कों या कचरे में न फेंके।

9. यदि ध्वज चतिग्रस्त अथवा कट फट जाए तो पूरे सम्मान के साथ निपटान करें।सड़कों या कचरे में न फेंके।

इन नियमों का विशेष ध्यान रखा जाए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3