सिन्धी समाज की महिलाओं ने तीजडी पर्व(तीज)भक्ति भावउत्साह ,उमग,व धूमधाम से मनाया

सिन्धी समाज की महिलाओं ने तीजडी पर्व(तीज)भक्ति भावउत्साह ,उमग,व धूमधाम से मनाया

सिन्धी समाज की महिलाओं ने तीजडी पर्व(तीज)भक्ति भावउत्साह ,उमग,व धूमधाम से मनाया

सिन्धी समाज की महिलाओं ने तीजडी पर्व(तीज)भक्ति भावउत्साह ,उमग,व धूमधाम से मनाया

हमारे सिन्धी समाज मे टीजडी (तीज)पर्व महत्वपूर्ण स्थान रखता है समाज के सभी छोटे बडे बच्चे सुहागिन महिलाएं इस त्यौहार (पर्व)को उत्साह उमंग एवं बडे श्रद्धा भक्ति एंव धूमधाम से मनाते हैं|
सिन्धी समाज महिला विंग की सरिता डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे सिन्धी समाज में टीजडी का उपवास " विर्त" अवश्य रखते हैं घर परिवार में सुख, समृद्धि शांति, खुशहाली के कामना के साथ अपने पति (जीवनसाथी) के दीर्घायु होने की मंगल कामना एंव सभी कामनाओं के पूर्ण होने के लिए रखा जाता है इस दिन कुंवारी कन्याए भी अपने लिए अच्छे वर घर की कामना के लिए टीजडी का उपवास "विर्त" रखती है ।
टीजडी के दिन रविवार को समाज की महिलाएं एंव कुवारी कन्याए प्रातःकाल भोर मे उठकर..हल्का भोजन(असुर) से उपवास' "विर्त" प्रारंभ किया। दोपहर मे गुरूद्वारा मंदिर, धार्मिक स्थान ,पर जाकर टीजडी माता को झुले मे रखकर झुला झुल कर भक्ति भाव श्रद्धा के साथ पुजा अर्चना की गई। तत्पश्चात शाम को गुरुद्वारा, मदिंर, धार्मिक स्थलों ,या किसी घर में सामूहिक रूप से भजनकीर्तन कर श्रद्धाभाव के साथ टीजडी माता की कथा का सामुहिक श्रवण कर पुजा अर्चना की। रात्रि मे चन्द्रमा को अर्ग देकर पूजा अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण कर उपवास''विर्त" का पारण किया।
आज टीजडी पर्व नगर में जगह जगह श्रद्धा भक्ति उत्साह उमंग से मनाया गया। इस कढी मे भाई वरियाराम गुरुद्वारा शनिचरी पडाव मे आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से सरिता डोडवानी, कोमल वाधवानी, आशा वाधवानी, कौशल्या जगवानी, निकिता डोडवानी, लाजवंती खुशलानी, कंचन ठारवानी,मंजू मोहनानी,एकता डोडवानी, पलक डोडवानी,आशा नागदेव, लक्ष्मी जगवानी, मीरा हर्जानी,बबीता मलधानी कांता वासवानी, लता हरदवानी,कविता डोडवानी, अनुसुइया ठारवानी, आशा चावला नैना मलधानी, प्रिया जगवानी, गुंजन दुसेजा, दीपा रामानी, कविता खुशलानी, उषा चंदनानी, मंजू बोदवानी,सविता मलधानी, पुजा डोडवानी, मोनिका सिदारा सविता भोजवानी, माही डोडवानी, वर्षा वाधवानी, रोशनी साधवानी ज्योती पंजाबी सरला नागदेव,के साथ भारी संख्या महिलाएं, एवं कन्याएँ उपस्थित रहीं।


श्रीमती सरिता डोडवानी जी की खबर 
 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3