आदिवासी ब्लॉक डोण्डी के सरपंचों ने भी प्रदेश व्यापी आव्हान का समर्थन कर आज से कलम बंद कर हड़ताल पर बैठे

आदिवासी ब्लॉक डोण्डी के सरपंचों ने भी प्रदेश व्यापी आव्हान का समर्थन कर आज से कलम बंद कर हड़ताल पर बैठे

आदिवासी ब्लॉक डोण्डी के सरपंचों ने भी प्रदेश व्यापी आव्हान का समर्थन कर आज से कलम बंद कर हड़ताल पर बैठे

आदिवासी ब्लॉक डोण्डी के सरपंचों ने भी प्रदेश व्यापी आव्हान का समर्थन कर आज से कलम बंद कर हड़ताल पर बैठे

डोण्डी---छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही अब सरपंच संघ ने भी राज्य शासन के खिलाफ आंदोलन करने का एलान कर दिया है.आदिवासी ब्लॉक मुख्यालय डोण्डी सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने काम बंद कलम बंद हड़ताल पर जाने का फैसला कर लिया है.इसी तारतम्य में संघ के सदस्य आज डोण्डी तहसील कार्यालय के सामने धरना में बैठ गये। व राजकीय गीत के साथ आज से सरपंच संघ डौडी ने हड़ताल शुरू कर दिया।उनकी प्रमुख मांगों में 20 हजार रुपए मानदेय देने , 10 लाख रुपए सरपंच निधि देने के साथ ही कोरोना काल के दो साल के कार्यकाल को आगे बढ़ाने जैसी मांगें शामिल हैं.राज्य भर के शासकीय कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
खबर और विस्तार से

छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही अब डोण्डी सरपंच संघ ने भी राज्य शासन के खिलाफ आंदोलन करने का एलान कर दिया है सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार से ही काम बंद कलम बंद हड़ताल पर जाने का फैसला कर लिया है.उनकी प्रमुख मांगों में 20 हजार रुपए मानदेय देने , 10 लाख रुपए सरपंच निधि देने के साथ ही कोरोना काल के दो साल के कार्यकाल को आगे बढ़ाने जैसी मांगें शामिल हैं.राज्य भर के शासकीय कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.इसके चलते आंदोलन के पहले दिन सरकारी दफ्तरों में खासा असर दिखा.
रजिस्ट्री ऑफिस , RTO ऑफिस सहित दर्जन भर से अधिकारी दफ्तरों में तालेबंदी की स्थिति रही.वहीं कर्मचारियों की गैरमौजूदगी में आम लोगों को भटकना पड़ा.इधर , अब सरपंच संघ ने भी अपनी मांगों कोलेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ काम बंद कलम बंद आंदोलन का ऐलान कर दिया है.संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि बीते 10 अगस्त को राजधानी रायपुर में सांकेतिक धरना – प्रदर्शन कर सरकार से मांगों को पूरा करने की चेतावनी दी गई थी.लेकिन , इसके बाद भी शासन ने उनकी मांगों को पूरा करने कोई पहल नहीं किया है।
आज डोण्डी तहसील कार्यालय में धरना में बैठे सरपंचों में प्रमुख रूप से अध्यक्ष देवेन्द्र सिघरामे, भीखम भुआर्य ,चन्द्र लेखा पायला,माहरा राम उर्वासा,गणेश सेवता,गौतम कोराम,अनिता कौसर्य्य,ईस्वरी गौरा, सहित अन्य उपस्थित थे।


श्री ओम गोलछा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3