दो लोगों का जीवन रोशन कर गयी पुष्पा जैन जी.

दो लोगों का जीवन रोशन कर गयी पुष्पा जैन जी.

दो लोगों का जीवन रोशन कर गयी पुष्पा जैन जी.

दो लोगों का जीवन रोशन कर गयी पुष्पा जैन जी.


देवरीखुर्द निवासी स्वर्गीय श्रीमती पुष्पा जैन का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इस दुःख की घड़ी में भी उनके परिवार जनों ने समाजवादी धारा का परिचय देते हुए नेत्रदान की इच्छा जाहिर की ।
नेत्रदान करने के लिए उनके पुत्र सुनील जैन ने हैंड्स ग्रुप से संपर्क किया।

हैंड्स ग्रुप की टीम से .....सिम्स की टीम एवं नेत्रदान सलाहकार धर्मेंद्र देवांगन को लेकर उनके निवास पहुंचे और उनका सफल नेत्रदान करवाया ।

सुनील जैन ने इससे पहले भी अपने पिता की मृत्यु के उपरांत उनका नेत्रदान हैंड्स ग्रुप से संपर्क करके करवाया था।
हैंड्स ग्रुप की टीम ने जैन परिवार को साधुवाद दिया और कहा कि उन्होंने दो लोगों के अंधेरे जीवन मे रोशनी लाने का प्रयास किया ।
आपको बता दें कि हैंड्स ग्रुप द्वारा 350 से ज़्यादा नेत्रदान करवाया जा चुका है।

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3