सर्व धर्म का पालन करते हुए विजय और गोविंद ने खैरून खान से राखी बंधवाई

सर्व धर्म का पालन करते हुए विजय और गोविंद ने खैरून खान से राखी बंधवाई

सर्व धर्म का पालन करते हुए विजय और गोविंद ने खैरून खान से राखी बंधवाई

सर्व धर्म का पालन करते हुए विजय और गोविंद ने खैरून खान से राखी बंधवाई

रक्षाबंधन प्यार का बंधन पवित्र बंधन भाई बहन के प्रेम का अटूट बंधन यह त्यौहार द्वापर युग से चला रहा है जब भगवान श्री कृष्ण के हाथों पर द्रोपति ने साड़ी का टुकड़ा फाड़ कर बांधा था तभी से रक्षाबंधन त्यौहार चला रहा है
 गुरु नानक देव जी को भी नानकी जी ने राखी बांधी थी सनातन धर्म से चला आ रहा है आज  पूरे भारत देश में बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ  राखी का त्यौहार मनाया गया इस अवसर पर सर्व धर्म का पालन करते हुए विगत 24 वर्षों से विजय दुसेजा खेरून खान से राखी बांधवाई वैसे तो देशभर के अलग-अलग प्रदेश के शहरों में सद्भावना को बिगाड़ने के लिए कार्य हुए कुछ लोगों ने सांप्रदायिक  फैलाने के लिए भी कार्य किए असामाजिक तत्वों ने भी कुछ ऐसे कार्य किए जिससे माहौल खराब हो पर हमारा बिलासपुर शहर शांतिप्रिया शहर है और सद्भावना का प्रतीक है इसी शांति भाईचारा आपसी  प्यार को और मजबूत बनाने के लिए 24 सालों से यह भाई बहन का अटूट रिश्ता चला आ रहा है 
अब इस रिश्ते में एक नई कड़ी भी जुड़ी है वह गोविंद वह भी विगत 3 सालों से खेरून  खान से राखी बंधवा रहा है और ब्रह्मकुमारी बहनों से भी राखी बंधवाई ओर 
आशीर्वाद लिया ।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3