भोजली पर्व बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया

भोजली पर्व बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया

भोजली पर्व बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया

भोजली पर्व बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया

छत्तीसगढ़ के त्यौहार भोजली जो कि राखी के दूसरे दिन आता है बिलासपुर में बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ उमंग के साथ मनाया गया पचरी घाट में मेला सजाया गया।
बच्चों के लिए छोटे बड़े झूले छोटे-छोटे दुकाने स्टाल बड़ी मात्रा में लगाए गए छोटी छोटी बच्चियां महिलाएं सिर पर भोजली लेकर ढोल बाजे के साथ नाचते गाते शहर के अलग-अलग मोहल्लों से आरपा मैईया के पास पहुंची विधि विधान के साथ अरपा मैईया में पूजा अर्चना की और भोजली को अरपा नदी में विसर्जन किया और प्रार्थना की भोजली को स्वीकार करें ।
अगले बरस हमारे खेत में धान फसल और बढ़िया हो छत्तीसगढ़ में खुशहाली हो प्रार्थना की गई इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आसपास के गांवों से भी बड़ी मात्रा में आए थे।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3