भीड़ ऐसी कि बस में चढ़ने यात्री करते रहे मशक्कत
बालोद: यह नजारा शहर के नए बस स्टैंड परिसर का है, जहां बस में चढ़ने यात्री मशक्कत करते नजर आए, ताकि सीट मिल सके। हर 15-20 मिनट में बस पहुंचने के बाद भी रक्षाबंधन पर्व की वजह से ऐसी स्थिति सुबह से शाम तक रही। बालोद सहित राजनांदगांव, धमतरी, दुर्ग रूट में चलने वाली बसों में अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा यात्री सफर किए। बच्चों के साथ बैग लेकर कई महिलाएं परिसर में ही बस का इंतजार करती नजर आईं। बस स्टैंड के अलावा शहर के दल्ली चौक तिराहा पर यात्री बस का इंतजार करते रहे।