ब्रह्माकुमारी बहनों ने पत्रकारों को बांधा रक्षा सूत्र

ब्रह्माकुमारी बहनों ने पत्रकारों को बांधा रक्षा सूत्र

ब्रह्माकुमारी बहनों ने पत्रकारों को बांधा रक्षा सूत्र

ब्रह्माकुमारी बहनों ने पत्रकारों को बांधा रक्षा सूत्र

शिवशक्ति भवन ब्रह्माकुमारी आश्रम रामा ग्रीन सिटी खमतराई रोड स्थित  शिव बाबा के घर में राखी के 1 दिन पूर्व पत्रकारों  बंधुओं के लिए  विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग और बाबा के फोटो पर फूल   अर्पण कर दीप प्रज्वलित  करके की गई ।
आए हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सदस्य जनों का स्वागत चंदन का तिलक लगाकर फूलों की वर्षा से किया गया आश्रम की संचालिका  ब्रह्माकुमारी राखी दीदी ने कार्यक्रम की विस्तृत  जानकारी देते हुए राखी क्यों मनाते हैं रक्षा सूत्र का महत्व क्या है उसके बारे में बताया की रक्षा बंधन प्यार का पवित्र बंधन है  आत्मा और परमात्मा का बंधन है महाभारत में जब द्रोपति ने भगवान श्रीकृष्ण को याद किया मन ही मन में भगवान श्री कृष्ण ने  अधिर्ष्य रूप से पहुंचे वह द्रोपदी की लाज बचाई तब किसी ने कहा द्रोपदी की लाज बचाने के लिए भगवान क्यों आए तब भगवान श्रीकृष्ण ने जवाब दिया एक बार मैंने हाथ में कुछ लग गया था खून बह रहा था तब  द्रोपति ने अपनी साड़ी का पल्लू फाड़ कर  मुझे बांधा था और मुझे भाई बनाया था तो आज रक्षा का वचन निभाने के लिए मैं आया द्रोपदी की लाज बचाने के लिए तब से रक्षाबंधन   प्यार का पवित्र बंधन चला  आ रहा है ।
आज भी ब्रह्मकुमारी बहनों ने पत्रकारों को रक्षा सूत्र बांधा आरती की फूलों  वर्षा की और बदले में उन्होंने यही कहा कि आप लोग अपने मन में जो आपकी कमी है उस कमी को आप परमात्मा को सौंप दें व अन्य बहनों ने स्वागतम धन्यवाद कैसे करते हैं आध्यात्मिक रूप से करके बताया अपने शरीर को कैसे स्वस्थ रखे तंदुरुस्त रखे मन को कैसे एकाग्र करें यह बताया विनीता भवनानी ने 15 अगस्त व तिरंगे के बारे में बताया प्रधानमंत्री मोदी जी के संदेश से हर घर में तिरंगा लहराए सभी पत्रकारों को एक तिरंगा दिया और अपील भी की  वह भी अन्य लोगों को एक तिरंगा दे इस खुशनुमा माहौल में भक्ति भरे माहौल में प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र गवई ने अपनी मधुर आवाज में देश भक्ति व रक्षाबंधन के गीत गाया।
 जिसे सुनकर सभी उपस्थित लोग भाव विभोर हो गए और कई लोग आश्चर्यचकित भी हुए की एक पत्रकार एक गायक भी हो सकता है यह आज मालूम पड़ा हर इंसान में कोई  न कोई खूबी होती है एक पत्रकार के अंदर में भी कई खूबियां होती है लेकिन वह वक्त आने पर सबको मालूम पड़ता है कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी पत्रकारों के लिए ब्रह्मा भोज का आयोजन किया गया सभी पत्रकारों का स्वागत किया गया।
सम्मान किया गया इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र गवई  उपाध्यक्ष विनीत चौहान सचिव भूपेंद्र ओझा वह सदस्य डॉ हेमंत कलवानी विजय दुसेजा हरिकिशन मनीष मिश्रा व पत्रकार कमल दुसेजा लता गुप्ता वह अन्य पत्रकार जन उपस्थित थे इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में ब्रह्माकुमारी बहन राखी जी , ब्रह्मा कुमारी अंजू बहन ब्रह्मा कुमारी लता बहन  ब्रह्मा कुमारी सुनैना बहन ऋषिका बहन दिव्या बहन के साथ किरण शर्मा जी रजनीश श्रीवास्तव  भाईजी ब रितेश भाई दीपेश यादव भाई , रवि भाई बलराम भाई राकेश भाई व राजकिशोर नगर से ब्रह्मा कुमारी उमा बहन भी सम्मिलित रही अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा ।



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3