डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर दुर्ग शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग पर लिया गया संज्ञान

डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर दुर्ग शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर दुर्ग शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग पर यातायात कार्यालय द्वारा संज्ञान लिया गया। इस विषय पर विस्तृत जानकारी देने पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने नेहरू नगर स्थित यातायात कार्यालय में थाना प्रभारी बोधि धीरहे से मुलाकात किया।पूर्व एल्डरमैन ने उन्हें बताया कि शहर में अपराधी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर बड़े आराम से बच निकलकर भाग जाते हैं।इसके पीछे वजह शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों का न होना है।यातायात कार्यालय के थाना प्रभारी बोधि धिरहे ने बताया कि पूर्व एल्डरमैन के मांग के अनुरूप पटेल चौक और पुलगांव चौक में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है। पूर्व एल्डरमैन ने जेल चौक,महाराजा चौक,ग्रीन चौक,पोटिया चौक,समृद्धि मार्केट चौक,केलाबाड़ी चौक, मालवीय नगर चौक,राजेंद्र पार्क चौक में भी जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग किया है।
जिसपर उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही लगा दिए जायेंगे।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने उन्हें बताया कि सीसीटीवी कैमरा कई उद्देश्यों को पूरा करता है।किसी आपराधिक घटना के बाद आरोपियों की पहचान करने में इससे मदद मिलती है।सीसीटीवी कैमरे लगे होने से और असामाजिक और अपराधिक तत्वों पर मनोवैज्ञानिक भय भी बना रहता है।दुर्ग शहर का दायरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।नए आवासीय क्षेत्र विकसित हो रहे हैं।शहर के रिहायशी इलाकों में लगातार चोरी की घटनाएं भी हो रही है।पुलिस गिरफ्त से बाहर होने की वजह से चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।तेजी से बढ़ती दुर्घटनाओं और अन्य अपराधों पर नजर रखने के लिए प्रशासन को हाईटेक तकनीक से जुड़ने की आवश्यकता है।ताकी कम संसाधन में भी शहर की सुरक्षा चाक चौबंद तरीके से की जा सके।अत्याधुनिक बुलेट कैमरा,आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरा जैसे उपकरण लगाए जाएं जो वायरलेस कनेक्टिविटी से लैस हों।किसी प्रकार का अपराध घटित होने के बाद अपराधियों की तलाश में पुलिस को बहुत मशक्कत करनी पड़ती है,कैमरे लगने से घटना समय से लेकर उसके पहले और बाद शहर में आने व बाहर जाने वाले लोगों के यदि पैदल हैं तो चेहरे और वाहनों में होने पर उसके वाहनों के नंबर तक ट्रेस होगा।इससे आरोपियों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा।सड़क हादसे के बाद भागने वाले वाहन भी पकड़े जा सकेंगे।शहर में सीसीटीवी कैमरे लग जाने से शहर के सभी हिस्सों में आसानी से नजर रखी जा सकती है।एक ही स्थान पर बैठकर पूरे शहर के मुख्य चौक-चौराहों और मोहल्लों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।किसी भी वारदात के बाद अपराधियों को आसानी से पहचाना जा सकेगा।साथ ही स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिन्हांकित स्थानों पर जल्द ही पुलिस बल भेजे जा सकेंगे। सीसीटीवी कैमरे लगने से आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगेगा।