अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर बुजुर्गो का सम्मान-अनीता ध्रुव

अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर बुजुर्गो का सम्मान-अनीता ध्रुव

अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर बुजुर्गो का सम्मान-अनीता ध्रुव

अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर बुजुर्गो का सम्मान-अनीता ध्रुव



साल,गमछा,साड़ी व श्रीफल भेंट कर लिया आशीर्वाद

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर भाजपा आदिवासी नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र में पहुंचकर बुजुर्गो का साल, गमछा, साड़ी व श्रीफल भेंट कर सम्मान करते हुए आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अनीता ध्रुव ने कहा कि हमारे देश में बुजुर्गों के सम्मान और उनकी देखभाल करने की पुरानी समृद्ध परंपरा है। भारत तो बुजुर्गों को भगवान के रूप में मानता है। इतिहास में इसके अनेकों उदाहरण है कि माता-पिता की आज्ञा से भगवान श्रीराम जैसे अवतारी पुरुषों ने राजपाट त्याग कर वनों में विचरण किया, मातृ-पितृ भक्त श्रवण कुमार ने अपने अन्धे माता-पिता को काँवड़ में बैठाकर चारधाम की यात्रा कराई। फिर क्यों आधुनिक समाज में वृद्ध माता-पिता और उनकी संतान के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं।


 आज का वृद्ध समाज-परिवार से कटा रहता है और सामान्यतः इस बात से सर्वाधिक दुःखी है कि जीवन का विशद अनुभव होने के बावजूद कोई उनकी राय न तो लेना चाहता है और न ही उनकी राय को महत्व देता है। समाज में अपनी एक तरह से अहमितय न समझे जाने के कारण हमारा वृद्ध समाज दुःखी, उपेक्षित एवं त्रासद जीवन जीने को विवश है। वृद्ध समाज को इस दुःख और कष्ट से छुटकारा दिलाना आज की सबसे बड़ी जरुरत है। आज हम बुजुर्गों एवं वृद्धों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने के साथ-साथ समाज में उनको उचित स्थान देने की कोशिश करें ताकि उम्र के उस पड़ाव पर जब उन्हे प्यार और देखभाल की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वो जिंदगी का पूरा आनंद ले सके।

अनीता ध्रुव ने कहा कि बुजुर्गो का कदम-कदम पर सम्मान करना और उनके आदर्शो से जीवन को नया मोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में हमारे परिवार व समाज के बाद संस्कृति तेजी से हावी होती जा रही है। लिहाजा हमारे बुजुर्ग उत्पीड़न, उपेक्षा व हिंसा के शिकार हो रहें हैं। अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस युवा पीढ़ी के लिए बुजुर्ग व्यक्तियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का एक अवसर है। इसका लाभ उठाए और सभी लोगों को अपने माता-पिता और परिवार के बुजुर्गों की सेवा करें। साथ ही हर समाज को अपनी नई पीढ़ी को बुजुर्गों का सम्मान और आदर करना सिखाना चाहिए। इससे बेहतरीन संबंध पीढ़ी दर पीढ़ी बनाए रखेगा। 
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव के साथ मितानिन दशोदा बाई ध्रुव, चित्रारेखा साहू, पांचों बाई नेताम, हीरमोतिन बाई कवंर, रेखा बाई दीवान, मिथला बाई ध्रुव, आशा बाई ध्रुव,भगवती बाई साहू, टिकेशवरी साहू, निर्मला बाई ध्रुव, शैलेन्द्री बाई साहू, श्री जमुना लाल साहू, लखन दीवान, सदाचारी राम ध्रुव आदि वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3