जन्मदिन विशेष: राजनीति पत्रकारिता व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय, स्वाधीन जैन

जन्मदिन विशेष: राजनीति पत्रकारिता व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय, स्वाधीन जैन

जन्मदिन विशेष: राजनीति पत्रकारिता व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय, स्वाधीन जैन

जन्मदिन विशेष: राजनीति पत्रकारिता व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय, स्वाधीन जैन


स्वाधीन जैन, राजनीति पत्रकारिता व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहे है इनका जन्म दाल्लीराजहरा में 25 अगस्त 1987 में हुआ था इनके पिता श्री पदमचंद जैन व माता श्रीमती बसंती जैन है 


स्वाधीन जैन का बचपन राजनांदगांव ,अर्जुनी, खैरागढ़, रायपुर, बालोद, व दल्लीराजहरा में गुजरा इनकी शिक्षा, गुरुनानक स्कूल, निर्मला स्कूल ,संगीत विश्वविद्यालय में हुई बचपन से ही तर्क व सामाजिक कार्यो में रुचि रखते थे


स्वाधीन जैन 2010 से पत्रकारिता व राजनीतिक क्षेत्र में विशेष रुचि रखते आये है हाइवे चेनल, हरिभूमि व चैनल इंडिया के पत्रकार रहे नईदुनिया बालोद के जिला ब्यूरो चीफ भी 2 वर्षो के लिए रहे छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉम्रर्स में निर्विरोध प्रदेश उपाध्यक्ष बने स्वाधीन जैन भाजपा में 2010 से सक्रिय थे


 भाजयुमो उपाध्यक्ष,भाजयुमो कोषाध्यक्ष, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला संयोजक, रहे स्वाधीन जैन जिला गौ सेवा समिति के सदस्य भी रहे 


समाज मे भी इन्होंने समय समय पर रक्तदान व गौ सेवा के कार्य किये है सामाजिक क्षेत्र में मीडिया प्रभारी के दतित्व का निर्वहन भी कर चुके है हिन्दुत्व के लिए भी सदैव सक्रियता से आगे आए है व वर्तमान में विश्व हिन्दू परिषद बालोद के जिला कोषाध्यक्ष भी है शास. नेमीचंद जैन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के जनभागीदारी सदस्य भी रह चुके है स्वाधीन जैन |


स्वाधीन जैन व्यापारिक दृष्टिकोण से भी इन्होंने पिताजी के सुनील स्टील इंडस्ट्रीज को कई वर्षों तक चलाया जिसका नाम अब सौरभ इलेक्ट्रोनिक्स हो गया है इनका नगर में प्रतिष्ठित लॉज रचित पैलेस है व गुरुदेव टीवीएस के संचालक भी है जहां इनके पास टीवीएस की डीलरशिप है व बालोद में भी इनकी टीवीएस का शोरूम संचालित है


खबर संगवारी वेब पोर्टल की ओर से स्वाधीन जैन को जन्मदिवस  की बधाई एवं शुभकामनाएं... हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3