डोण्डी से भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग पर एक बार फिर दिल दहला देने वाली ट्रक व यात्री बस की टक्कर हो गयी।
नगर के मुख्य मार्ग पर मथाई चौक से आगे भानुप्रतापपुर मार्ग पर 1.30 के आसपास यात्रियों से भरी
बस पायल जो कि भानुप्रतापपुर से डोण्डी की तरफ आ रही थी व आयरन ओर की खाली ट्रक जो कि डोण्डी से कच्चे जा रही थी जिस का जबरदस्त आमने सामने टक्कर हुआ जिसमें आपस में टकराने की वजह से बस व ट्रक का सामना हिस्सा चूर-चूर हो गया।
(कमजोर दिल वाले वीडियो न देखे )
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ट्रक के ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से निकाला गया टक्कर की वजह से ट्रक का कैबिनेट पूरी तरह से चिपट गया था जिसमें ड्राइवर बुरी तरह फास चुका था राहगीरों के अनुसार बस में बैठे कुछ पैसेंजरो को भी चोट आई है। जिन्हें 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हादसे के चलते मुख्यमार्ग पर आधे घंटे जाम लगा रहा ।
(कमजोर दिल वाले वीडियो न देखे )
घटना पश्चयात डोण्डी पुलिस मोके पर पहुच कर याता यात व्यवस्था को चालू कराया। तेज रफ़्तार से बेकाबू वाहनों पर नाकामयाब पुलिस प्रशासन वही मुख्य मार्ग पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना से आये दिन जन हानि की संख्या बढ़ रही है।
श्री ओम गोलछा की खबर
(कमजोर दिल वाले वीडियो न देखे )