एक महिला होकर महिला से ठगी बहुत ही निंदनीय कृत्य है हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं! - श्रीमती शीतल नायक
कांग्रेस विधायक नगरी सिहावा - संसदीय सचिव डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने भिलाई निवासी पूर्णिमा ठाकुर से अपने गर्व इंस्टीट्यूट में डायरेक्टर पद देने का झांसा देकर 23.50 लाख की भारी रकम ऐंठकर कई साल गुमराह किया!
पूर्णिमा ठाकुर ने अंततः कोर्ट में केस दर्ज कर कानूनी लड़ाई लड़ी और अब कोर्ट ने कांग्रेस विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव को आरोपी करार देते हुए समन जारी कर दिया है!कानूनी सज़ा के भय से उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दायर की जिसे कोर्ट ने गंभीर मामला करार देते हुए खारिज कर अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है!
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से ऐसे धारा 420 की आरोपी जनप्रतिनिधि को तत्काल संसदीय सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद से हटाने की मांग करते है!
एक महिला होकर महिला से ठगी बहुत ही निंदनीय कृत्य है हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं! - श्रीमती शीतल नायक