ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय की द्वितीय मुख्य प्रशासिका आदरणीया दादी प्रकाशमणि के 15वी पुण्यतिथि पर ओम शांति कॉटेज ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर हेमूनगर में विशेष कार्यक्रम विश्व बंधुत्व दिवस मनाया गया
सेवाकेंद्र की मुख्य संचालिका आदरणीया बी.के.लता दीदी ने इस अवसर पर बताया कि दादी प्रकाशमणि जी ने किस प्रकार उनके जीवन को प्रकशित कर उज्ज्वलित किया और कितने लोगों जीवन में आमूलचूल परिवर्तन कर विश्व-कल्याण की भावना जागृत किया ।कार्यक्रम की शुरुआत में दादी जी के समक्ष सभी दीदीयों एवं अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्जवलन किया गया।मुख्य अतिथि के रुप में पधारे भ्राता अजय यादव(पार्षद,रेलवे क्षेत्र )ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में फैले विकृति,अवांछनीय विचारो को पूर्ण रुप से समाप्त करने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ प्रतिबद्ध रुप से कार्य कर रहा है और आगे कहा कि सभी सभी लोग अवश्य ब्रह्माकुमारीज़ संस्था में आकर के अपनी जीवन जीने कि सर्वश्रेष्ठ पध्दति से परिचित हो।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने दादी जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये और उनकी शिक्षाओं को जैसे कि दया,करुणा,प्रेम क्षमा इत्यादि को जीवन में शिरोधार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित हुए ।दादी के पुण्यतिथि को केवल भारतवर्ष में ही नही अपितु पूरे विश्व में ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सभी भाई-बहनें विश्व बंधुत्व दिवस के रुप में मनाते है ।