बालोद ब्लॉक के सरपंचों ने भी शुरू कर दी हड़ताल, मानदेय, पीएम आवास, पेंशन, कार्य एजेंसी समेत 13 सूत्रीय मांगें रखीं
काम बंद-कलम बंद कर मानदेय, पीएम आवास, पेंशन, कार्य एजेंसी, सरपंच निधि, 15वां वित्त आयोग अनुदान राशि सहित 13 सूत्रीय मांगों को लेकर बालोद ब्लॉक के सरपंचों ने गुरुवार से दो दिवसीय हड़ताल शुरू की। नए बस स्टैंड परिसर में सुबह से शाम तक डटे रहे। शुक्रवार को भी सरपंच हड़ताल में रहेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। दो दिन पहले एसडीएम को आवेदन सौंपकर सरपंचों ने सूचना दी थी कि ब्लॉक मुख्यालय स्तर पर 25 अगस्त से धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर शासन, प्रशासन को ध्यानाकर्षण कराएंगे।
सरपंचों की मांग है कि 50 लाख रुपए तक के सभी कार्य के लिए एजेंसी पंचायत को बनाया जाना चाहिए। इस दौरान ब्लॉक संघ के अध्यक्ष अरुण साहू, मीडिया प्रभारी दानेश्वर सिन्हा, गजेंद्र यादव, फलेश्वरी तांडव, लीलाराम डडसेना, खिलावन साहू, शिवराम ठाकुर, गजेंद्र ठाकुर, मिथलेश्वरी भुआर्य, कुलेश्वरी ठाकुर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।