भारतीय सिंधु सभा बिलासपुर के अध्यक्ष बने शंकर मनचंदा

भारतीय सिंधु सभा बिलासपुर के अध्यक्ष बने शंकर मनचंदा

भारतीय सिंधु सभा बिलासपुर के अध्यक्ष बने शंकर मनचंदा

भारतीय सिंधु सभा बिलासपुर के अध्यक्ष बने शंकर मनचंदा

भारतीय सिंधु सभा बिलासपुर इकाई की एक बैठक विगत दिनों एक निजी होटल में सम्पन्न हुई जिसमें धनराज आहूजा ने अपने कार्यकाल का ब्यौरा दिया व किए गए कार्यों की जानकारी दी एवं कहा कि संस्था के लिए किए गए कार्यों में आप लोगों ने जो सहयोग दिया और दो बार कार्यकाल का अवसर दिया उसके लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूँ. उन्होंने संरक्षक जनों को अपना कार्यकाल पूरा होने का त्यागपत्र दिया.कोषाध्यक्ष भरत आडवाणी ने आय- व्यय का ब्यौरा दिया एवं नए अध्यक्ष के लिए नामों की चर्चा शुरू की गई जिसमें सर्वसम्मति से शंकर मनचंदा को अध्यक्ष चुना गया सभी सदस्यों ने ताली बजाकर व फूल माला पहना कर मिठाई खिलाकर शंकर मनचंदा को बधाई दी.इस अवसर पर उन्होंने कहा मैं उम्र में और तर्जुबे में आप लोगों से छोटा हूं फिर भी आप लोगों ने जो मुझ पर विश्वास जताया है व जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ आप सभी के सहयोग से मार्गदर्शन से पूरा करूंगा संगठन को ओर मजबूत बनाउंगा .उन्होंने समाज उत्थान के लिए अनेक कार्यक्रम भी आयोजित करने की बात की तथा कार्यकारिणी टीम की घोषणा बहुत जल्द की जाएगी.बैठक में आभार व्यक्त राम सुखीजा ने किया .आज की इस बैठक में संस्था के किशोर गेमनानी ,अर्जुन तीर्थानी, महेश पमनानी, मनोहर पमनानी हरीश भागवानी, श्री चंद दयालानी, मोहन जेसवानी, नारायण उभरानी,प्रताप आईलानी,मोहन मोटवानी, राम खटूजा,हुंदराज मोटवानी, दिलीप घनश्यानी,अमर चावला,कैलाश आईलानी, अमर पमनानी एवं बड़ी संख्या में अनेक सदस्य जन उपस्थित थे।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3