डीएव्ही में शान से लहराया तिरंगा

डीएव्ही में शान से लहराया तिरंगा

डीएव्ही में शान से लहराया तिरंगा

डीएव्ही में शान से लहराया तिरंगा 


दल्लीराजहरा । स्थानीय डीएव्ही विद्यालय में आज प्रातः प्राचार्या श्रीमती अल्का शर्मा ने ध्वजारोहण किया साथ ही विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों के विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया । 

आज प्रातः स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम मौली जैन एवं दिव्यता त्रिपाठी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर सुंदर भाषण प्रस्तुत किया । शिक्षिका अंजना शर्मा के निर्देशन में बच्चों के द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण समूह गान प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर शिक्षक श्री दुर्गा प्रसाद दास ने भाषण दिया । पश्चात विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों में शामिल प्रतिभागी बच्चे , जिन्होंने प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया था । चित्रकला, अंग्रेजी भाषण एवं निबंध लेखन जैसे प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को प्राचार्या ने पुरस्कृत किया । इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव पर प्राचार्या श्रीमती अल्का शर्मा ने अपने सारगर्भित एवं संक्षिप्त उद्बोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही भविष्य के कर्णधार है । अपने विचार एवं कर्म से राष्ट्र को नई ऊंचाइयां दे सकते हैं । कार्यक्रम की इस कड़ी में छात्रा टी . दिव्या ने ऐ मेरे वतन के लोगों ..... गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमुदाय को भाव - विभोर कर दिया । कार्यक्रम का संचालन श्री एल . एस . अवस्थी के द्वारा किया गया । अंत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री आर.पी. वर्मा ने आभार प्रकट किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक गण एवं कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3