जब जब युवा बोला है राज सिंहासन डोला है - अमित चोपड़ा, बालोद
युवाओं को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम अभियान अंतर्गत मुख्यमंत्री निवास का घेराव आक्रामक प्रदर्शन और विशाल आमसभा। आज तक छत्तीसगढ़ के इतिहास की सबसे बड़ी जनसभा सबसे बड़ा प्रदर्शन भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस की भूपेश सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया।
भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित चोपड़ा ने बताया कांग्रेस की भूपेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कर युवाओं ने संकल्प लिया और कांग्रेस की भूपेश सरकार को यह बता दिया कि 2023 में कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंक देंगे। इस कार्यक्रम में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या जी छत्तीसगढ़ की प्रभारी माननीय श्रीमति डी पुरंदेश्वरी जी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी भाजपा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अमित साहू सहित अन्य नेताओं का का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बालोद शहर भारतीय जनता युवा मोर्चा से भी बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता यशवंत जैन ,भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश यादव के मार्गदर्शन पर इस प्रदर्शन में शामिल हुए