डौंडीलोहारा सेम्हरडीह में जन्माष्टमी पर दही लुट के साथ विविध खेल भी कराएं गए

डौंडीलोहारा सेम्हरडीह में जन्माष्टमी पर दही लुट के साथ विविध खेल भी कराएं गए

डौंडीलोहारा सेम्हरडीह में जन्माष्टमी पर दही लुट के साथ विविध खेल भी कराएं गए

डौंडीलोहारा सेम्हरडीह में जन्माष्टमी पर दही लुट के साथ विविध खेल भी कराएं।


ग्राम सेम्हरडीह में भगवान श्री कृष्ण जी  के जन्माष्टमी पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण और बलराम जी की झांकी निकाला गया। व भगवान श्री कृष्ण और बलराम जी के झांकी के साथ राउत नाचा व बाजे गाजे के साथ  नगर भ्रमण करते हुए गांव के गलियों व चौक-चौक में दही लुट का आनंद लिया गया , व नगर भ्रमण के पश्चात् रात्रि में जन्माष्टमी के अवसर पर गांव के युवकों द्वारा विभिन्न प्रकार के ग्रामीण स्तरीय खेल का आयोजन किया गया जिसमें मटकी फोड़, जलेबी दौड़, कबड्डी, खेल खेला गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों


 हिस्सा लिया व खुब आनंद उठाया,  व सभी विजेता प्रतिभागियों को गांव के बैंगा भूषण प्रीतम द्वारा सम्मानित किया गया। जन्माष्टमी के इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत स्टाप ,आंगनबाड़ी केंद्र के दीदी व वरिष्ठ ग्रामीणों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। व कार्यक्रम के आयोजनकर्ता के रूप में मुख्य रूप से धनेश्वर साहू ,लव नायक, नंदकुमार, केशव, निरज, संजय , गितेश्वर, घनश्याम गोयल, इनम, व सभी युवा समीति के सदस्य रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3