अंतागढ़ से रायपुर तक के रेल परिचालन को कांकेर सांसद श्री मोहन मंडावी ने दिखाई हरी झंडी।

अंतागढ़ से रायपुर तक के रेल परिचालन को कांकेर सांसद श्री मोहन मंडावी ने दिखाई हरी झंडी।

अंतागढ़ से रायपुर तक के रेल परिचालन को कांकेर सांसद श्री मोहन मंडावी ने दिखाई हरी झंडी।

अंतागढ़ से रायपुर तक के रेल परिचालन को कांकेर सांसद श्री मोहन मंडावी ने दिखाई हरी झंडी।


अंतागढ़ से भानुप्रतापपुर तक किए नेताओं के साथ रेल यात्रा।


 अंतागढ़ क्षेत्र के लिए आज से रेल सुविधा का मिलना आजादी के अमृत महोत्सव में क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है कांकेर सांसद श्री मोहन मंडावी द्वारा अंतागढ़ तक रेल परिचालन की क्षेत्रवासियों की


 बहुप्रतीक्षित मांग को गंभीरता से लेते हुए *केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव* से मुलाकात कर मांग किया जाता रहा है अंततः मोहन मंडावी की मेहनत लगन व जुझारूपन के कारण दल्ली राजहरा रावघाट जगदलपुर परियोजना के अंतर्गत *अंतागढ़ से दुर्ग और रायपुर तक डीएमयू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सुविधा का विस्तार आज दिनांक 13 एक 2022 को किया गया जिसका शुभारंभ कांकेर सांसद श्री मोहन मंडावी जी द्वारा किया गया*। पैसेंजर ट्रेन की सुविधा मिलने से क्षेत्र वासियों को आवागमन में मदद मिलेगी।

 इस अवसर में संसद श्री मोहन मंडावी ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि... यातायात के सबसे सरल और सुगम साधन रेल परिवहन हैं कई दशकों तक बस्तर के अधिकांश लोगों को इसका लाभ नहीं मिलता रहा है लेकिन अब यह सीधा हम बस्तर वासियों को सुगमता से मिलेगा। सांसद ने कहा कि अंतागढ़ के बाद दल्ली राजहरा रावघाट जगदलपुर हेतु भी रेल लाइन के विस्तारीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपए का रेलवे बजट में प्रावधान किया गया है। इसी तरह से भानूप्रतापपुर से गढ़चिरौली तक रेल मार्ग सर्वे का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाना है रेलवे विभाग द्वारा इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है जिसके सर्वे के लिए भी तीन करोड़ 37 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।

 इस अवसर में सांसद श्री मोहन मंडावी के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी विधायक श्री अनूप  नाग पूर्व विधायक श्री भोजराज नाग भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सतीश लाटीया अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राधेलाल नाग भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री राजा पांडे सांसद प्रतिनिधि श्री प्रमोद जैन गुण्डरदेही जीतू मरकाम दीपंकर दत्ता महेंद्र ठाकुर नरोत्तम चौहान डीआरएम रेलवे श्याम सुंदर गुप्ता जी बीएसपी तपन सूत्रधार तथा बड़ी संख्या में मांझी मुखिया जनप्रतिनिधि ग्रामीण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3