दल्ली राजहरा वार्ड 20 निवासी बीरेंद्र ने स्वर्ण पदक जीत कर नगर एवम प्रदेश को किया गौरवान्वित

दल्ली राजहरा वार्ड 20 निवासी बीरेंद्र ने स्वर्ण पदक जीत कर नगर एवम प्रदेश को किया गौरवान्वित

दल्ली राजहरा वार्ड 20 निवासी बीरेंद्र ने स्वर्ण पदक जीत कर नगर एवम प्रदेश को किया गौरवान्वित

दल्ली राजहरा वार्ड 20 निवासी बीरेंद्र ने स्वर्ण पदक जीत कर नगर एवम प्रदेश को किया गौरवान्वित


लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा ने देश को कई होनहार खिलाड़ी दिए हैं जिन्होंने देश विदेश में जा कर अपना परचम लहराया है ।
वाको इंडिया रास्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2022 चेन्नइ तमिलनाडु मे 18-22 अगस्त तक आयोजित किया गया था जिसमे पुरे भारत से कूल 1200 खिलाडियों ने हिस्सा लिया था, इस प्रतियोगिता मे हमारे राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए हमारे छत्तीसगढ़ के बलोद जिला दल्ली राजहरा मार्शल आर्ट क्लब के श्री लखन साहू जी के 3 खिलाडियों ने हिस्सा लिया था जिसमे शुभम कुमार निषाद 18 वर्ष आयु वर्ग -57 ,ओंकारेश्वर साहू -51,21 वर्ष आयु वर्ग बिरेंद्र कुमार 23 वर्ष आयु वर्ग -60
खिलाड़ियों में से बिरेंद्र कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल कर दल्ली राजहरा व सम्पूर्ण बालोद जिले समेत पूरे छत्तीगढ़ का नाम रौशन किया है ।
इस जीत पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर , वार्ड क्रमांक 20 पार्षद रोशन पटेल के साथ सभी वार्डवासियों , नगरवासियों ने अपनी शुभकामनाएं बीरेंद्र को प्रेषित की तथा लखन साहू जी को कुशल मार्गदर्शन पर बधाई दी ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3