पुष्पेंद्र चंद्राकर जनपद पंचायत गुंदरदेही अंतर्गत ग्राम पंचायत परसोदा में विकास की गति को और बल देने वाली विकास परियोजनाओं के माध्यम से भूमिपूजन का आयोजन
पुष्पेंद्र चंद्राकर जनपद पंचायत गुंदरदेही अंतर्गत ग्राम पंचायत परसोदा( मोखा) में विकास की गति को और बल देने वाली विकास परियोजनाओं के माध्यम से भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बालोद माननीय पुष्पेंद्र चंद्राकर,अध्यक्षता जनपद सभापति माननीय दीपक साहू सरपंच कचरू साहू उपस्थित थे! ग्राम पंचायत परसोदा में जिला पंचायत निधि से 4 लाख रुपए से पेवर ब्लाक निर्माण कार्य और केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान तहत जनपद पंचायत निधि 4 लाख रूपये का नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया!
संबोधन में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता को 4 साल हो गया इस क्षेत्र में विकास की मुद्दे पर चर्चा करने हिम्मत नही है और लोगो के बीच जाने की हिम्मत नही है तो क्षेत्र का विकास कहा से होगा !
हम संकल्पवान है की इस जिला पंचायत क्षेत्र को आगे बढ़ाना है तो विकाश के बिना कोई चारा नहीं है कभी भी इस क्षेत्र के किसी भी गांव में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहेगी! ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरा होने जा रही है जिसके लिए सभी ग्रामवासियों को शुभकामनाएं !
इस दौरान सचिव और रोजगार सहायक, नीता साहू (पंच),भुनेश्वर साहू( पंच),चंद्रहास साहू (पंच),रामदयाल, हेमंत,टेकराम,आनंदराम,नंदलाल अंजू पूरनभान,बंशीलाल दयालु आधार साहू गणमान्य नागरिक और समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए !