ज़बरदस्त सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत कुल 16 घायल 2 गंभीर।

ज़बरदस्त सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत कुल 16 घायल 2 गंभीर।

ज़बरदस्त सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत कुल 16 घायल 2 गंभीर।

ज़बरदस्त सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत कुल 16 घायल 2 गंभीर।

 बस में आगे की तरफ बैठे मुसाफिर का कहना 
 बस ड्राइवर शुरू के ही गाड़ी को जल्दी या टाइम पर पहुचने के चक्कर में लहर लहर कर तेज रफ्तार से चला रहा था कि मोड के पास ट्रक से टक्कर हो गई। 
 
वही दर्शको में चर्चा थी कि ट्रक ड्राइवर नशे में था दोनों ही वाहन तेज गति से चल रहे थे 
नगर के मुख्य मार्ग पर मथाई चौक से आगे करीब 1.30 के आसपास सवारी बस पायल व भारी वाहन का जबरदस्त सड़क हादसा हुआ। बस में लगभग 14 से 15 सवारी थे। पायल बस सीजी07इ6660 भानुप्रतापपुर की ओर से डौण्डी की ओर आ रही थी व मालवाहक खाली ट्रक क्रमांक सीजी07बीएफ8569 डौण्डी की ओर कच्चे जा रही थी। जिनमे ज़बरदस्त टक्कर हुई। 
दर्शकों के अनुसार ट्रक के ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से निकाला गया टक्कर की वजह से ट्रक का कैबिनेट पूरी तरह से चिपट गया था जिसमें ड्राइवर बुरी तरह फास चुका था। जिस की मृत्यु हो गई। राहगीरों के अनुसार बस में बैठे कुछ पैसेंजरो को भी चोट आई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक व बस के आगे वाला हिस्सा बुरी तरह चिपट गया हादसे के चलते पूरी सड़क लहू लुहान हो गई। बस में बैठे यात्रियों व ट्रक के चालक को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों ड्राइवर की स्तिथि गंभीर होने की वजह से उन्हें रेफर किया गया है। हादसे के चलते मुख्यमार्ग पर आधे घंटे जाम लगा रहा। जानकारी पश्चयात पुलिस अमला मोके पर पहुचा व ट्रक को मुख्यमार्ग से हटाया गया। ज़बरदस्त टक्कर की वजह से दोनों ही गाडियो की ड्राइविंग साइड बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई थी जिस के चलते बस को जेसीबी की मदत से हटाया गया। 
जानकारी के अनुसार हादसे में कुल 16 लोग घायल हुए है। जिन मे से ट्रक चालक दिलेश्वर पिता निलकंठ उम्र 25 की मौत हो गई व बस चालक गिरधारी पिता नममू निलमरकर उम्र 40 को राजनांदगांव रेफेर किया गया व एक व्यक्ति का इलाज बालोद स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। अन्य सवारी को प्राथमिक उपचार के पश्चयात वापस घर भेज दिया गया। 

एक मुसाफिर जोकि बस में आगे की ही तरफ बैठा था ने बताया कि बस ड्राइवर शुरू के ही गाड़ी को जल्दी या टाइम पर पहुचने के चक्कर में लहर लहर कर तेज रफ्तार से चला रहा था कि मोड के पास ट्रक से टक्कर हो गई। दोनों ही वाहन तेज गति से चल रहे थे। वही दर्शको में चर्चा थी कि ट्रक ड्राइवर नशे में था ।



श्री शुभम गुप्ता जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3