आमडुला के आमबहरा बांध के पानी से प्रभावित किसानों से मिल कर मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने जल्द मुआवजा दिलाने का दिया भरोसा

आमडुला के आमबहरा बांध के पानी से प्रभावित किसानों से मिल कर मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने जल्द मुआवजा दिलाने का दिया भरोसा

आमडुला के आमबहरा बांध के पानी से प्रभावित किसानों से मिल कर मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने जल्द मुआवजा दिलाने का दिया भरोसा

आमडुला के आमबहरा बांध के पानी से प्रभावित किसानों से मिल कर मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने जल्द मुआवजा दिलाने का दिया भरोसा

डोण्डी--डौंडी ब्लॉक के ग्राम पंचायत आमडुला में आमाबाहरा बांध की दीवार गेट के पास से सोमवार की सुबह सुबह टूट गया जिससे निचले हिस्सों में लगे धान के सैंकड़ों एकड़ खेत मे जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई थी वहीं कई एकड़ खेतों में बांध के मिट्टी और मलवा पट गया जिसके निरीक्षण के लिए आज मंत्री प्रतिनिधि पियुष सोनी गांव वालों के पास पहुंचे और डेम का निरीक्षण किया ।  एवं डौंडीलोहारा एसडीएम मनोज मरकाम भी उपस्थित रहेे।
मंत्री प्रतिनिधि सोनी ने एसडीएम को मामले को गंभीरता से लेने और जिस भी किसान को फसल की हानि हुई है उसको निरीक्षण कर मुआवजा के प्रकरण बनाने के लिए कहा।
निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुनीत सेन, अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अतीक कुरेशी,परस मंडावी,एवम ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


श्री ओम गोलछा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3