ब्रह्मकुमारी बहनों ने मुक्त बाधिर बच्चियों वह टीचर को रक्षा सूत्र बांधा और हम सब एक हैं का संदेश

ब्रह्मकुमारी बहनों ने मुक्त बाधिर बच्चियों वह टीचर को रक्षा सूत्र बांधा और हम सब एक हैं का संदेश

ब्रह्मकुमारी बहनों ने मुक्त बाधिर बच्चियों वह टीचर को रक्षा सूत्र बांधा और हम सब एक हैं का संदेश

ब्रह्मकुमारी बहनों ने मुक्त बाधिर बच्चियों वह टीचर को रक्षा सूत्र बांधा और हम सब एक हैं का संदेश

ब्रह्माकुमारीज के शिव शक्ति भवन रामा ग्रीन सिटी सेंटर में  आनंद निकेतन मूक बाधिर विद्यालय की बच्चियों को आमंत्रित किया गया। बच्चियों को आश्रम में आते हैं एक अलौकिक शांति का अनुभव हुआ आत्मिक स्मृति का तिलक लगाकर ब्रह्माकुमारी बहनों ने स्वागत किया गया उसके उपरांत बीके राखी दीदी ने साइन लैंग्वेज लिप रीडिंग के द्वारा परमात्मा का परिचय देते हुए सिखाया मन के मनोबल को कैसे बढ़ाएं ।
आज के निराशावादी परिपेक्ष को देखते हुए उसका प्रभाव स्वयं पर न पड़ इसलिए स्वयं को सदा सकारात्मक रख सकारात्मक चिंतन को अपनी दिनचर्या में शामिल करे जीवन को खुशहाल बनाएं यह सिखाया गया।


 उसके बाद बच्चियों ने कुछ नृत्य की प्रस्तुति दी इसी बीच साथ आए टीचर्स ने संस्था की सेवाओं को देखते हुए आभार व्यक्त किया। 
आदरणीय ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा बनाया गया प्रभु प्रसाद बच्चों ने बहुत प्यार से स्वीकार किया और परिवार का अनुभव किया ममता मिश्रा सहित पूरा स्टाफ भी आध्यात्मिक ऊर्जा को पाकर हॉस्टल में मेडिसिन रूम कुमारियों को उपलब्ध कराएंगे ऐसा संकल्प लिया और कहां की यहां पहुंच कर जो मन को तन को शांति मिली है वह जो अनुभव हुआ है वह अलग ही है हम ब्रह्मकुमारी बहनों का शुक्रिया करते हैं उन्होंने हमें सत्य का ज्ञान कराया आत्मा और परमात्मा से मेल कैसे करें यह सिखाया ऐसी अनुभूति कराई जिसका हमने । अभी अनुभव ने किया था।
आखिर में ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा बच्चियों व टीचर को रक्षा सूत्र बांधा गया और हम सब एक हैं एक ही परमात्मा की संतान हैं यह संदेश दिया गया आज के इस आयोजन को सफल बनाने में समस्त ब्रह्मकुमारी बहनों का विशेष सहयोग रहा।


श्री विजय दूसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3