बिजली कटौती से ग्रामीण जन परेशान, बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण,हांथी के आतंक में जी रहे जीवन

बिजली कटौती से ग्रामीण जन परेशान, बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण,हांथी के आतंक में जी रहे जीवन

बिजली कटौती से ग्रामीण जन परेशान, बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण,हांथी के आतंक में जी रहे जीवन

बिजली कटौती से ग्रामीण जन परेशान, बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण,हांथी के आतंक में जी रहे जीवन


मोहला (खड़गांव,गोटाटोला) – एरिया के ग्रामीण अंचल डालाकासा, शेरपार, माटकासा, बीटेझर सहित बहुत से ग्रामीण बिजली की कटौती के चलते परेशान है। बिजली विभाग इस समस्या का समाधान नहीं कर पाई है।बिजली विभाग शहरी क्षेत्रों में जितनी तीव्रता से कार्य करती है उतनी ही धीमी गति से ग्रामीण इलाको में कार्य करती है। 


बूंद बूंद पानी को तरस रहा आम आदमी

ग्रामीण अंचलों में बिजली की समस्या के चलते नल जल से पानी की पूर्ति नही हो पा रही है जिससे ग्रामीण जन अत्यथिक परेशान हो रहे है क्योंकि बारिश के बाद तेज धूप से गर्मी बढ़ चुकी है ऐसे में पानी तक नसीब न हो पाना सत्ता धारी सरकार की नाकामियों को प्रदर्शित करता है।

एक तरफ हांथी का आतंक दूसरे तरफ बिजली बंद

विगत दिनों से क्षेत्र में हांथियो के मौजूदगी पाए जाने से ग्रामीण जन डरे सहमे हुए है,ग्राम शेरपार में हाथियों ने कई घरों में उत्पाद मचाया जहां से ग्रामीण जान बचा के भागे थे,लेकिन अवि भी बिजली विभाग अपने कामों को गंभीर रूप से नही ले रही है वही क्षेत्रीय विधायक भी अपने जनता की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे है।ऐसी दहस्त में बिजली का ना होना खतरा साबित हो रहा है।
कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल हाफ करने का किया था वादा लेकिन बिजली की सप्लाई हो गई आधा

सत्ता धारी सरकार ने चुनाव के समय घोषणा की थी की वह बिजली बिल हाफ करेंगे लेकिन यह बिजली बिल का पता नही लेकिन बिजली की सप्लाई हाफ हो चुकी है।सत्ता धारी सरकार ग्रामीण अंचल के क्षेत्रों में सुविधाएं देने आगे नहीं आ रही इसका कारण क्या है..?यह कहे पाना मुस्किल है लेकिन इतनी बात तो है की आम आदमी आज भी बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहा है।अब देखना यह है की बिलजी विभाग ग्रामीणों की समस्या को कितने देर और लगा कर ठीक कर पाएगी।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3