स्काउट - गाइड की वार्षिक कार्ययोजना पर की गई चर्चा

स्काउट - गाइड की वार्षिक कार्ययोजना पर की गई चर्चा

स्काउट - गाइड की वार्षिक कार्ययोजना पर की गई चर्चा

स्काउट - गाइड की वार्षिक कार्ययोजना पर की गई चर्चा  

  
बिलासपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट डी .के .कौशिक के मार्गदर्शन में जिले के स्काउटर - गाइडर की बैठक बर्जेश मेमोरियल कन्या उ. मा. शाला बिलासपुर में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के जिला प्रमुख अनिल तिवारी की अध्यक्षता , राम दत्त गौरहा, ए. एस .ओ .सी.( स्काउट) भूपेंद्र शर्मा एवं प्राचार्य पी.आर. पाल के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना से हुआ।
 तत्पश्चात् जिला सचिव विजय यादव ने वार्षिक कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जून माह में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, जुलाई में वृक्षारोपण, अगस्त में स्काउटर - गाइडर की वार्षिक बैठक, अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, सद्भावना दिवस, तृतीय सोपान/ निपुण /तृतीय चरण/ स्वर्ण पंख शिविर, महिला समानता दिवस, सितंबर में शिक्षक दिवस ,रक्तदान शिविर, विश्व साक्षरता दिवस, हिंदी दिवस, विश्व पर्यावरण दिवस, अक्टूबर में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, गांधी जी एवं शास्त्री जी जयंती ,विश्व बालिका दिवस, राष्ट्रीय एकता दिवस, नवंबर में स्काउट स्थापना दिवस, बाल दिवस, विश्व वयस्क दिवस, संविधान दिवस, झंडा दिवस, दिसंबर में विश्व एड्स दिवस, मानवाधिकार दिवस, जनवरी 2023 में राष्ट्रीय युवा दिवस( विवेकानंद जयंती), नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, गणतंत्र दिवस, गांधी जी की पुण्यतिथि(शहीद दिवस) फरवरी में मातृ - पितृ पूजन दिवस, स्काउट के संस्थापक का जन्मदिवस (चिंतन दिवस) सहित जिला रैली, शिक्षकों हेतु प्रशिक्षण शिविर आदि कार्यक्रम आयोजित की जाने की जानकारी दी।
साथ ही दल पंजीयन / नवीनीकरण , शिक्षकों के वारंट ( अधिकार पत्र) ,राज्यपाल ,राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र भरने के विषय में विस्तृत जानकारी दिया गया। बैठक में भूपेंद्र शर्मा , श्रीमती बीना यादव जिला संगठन आयुक्त गाइड, श्रीमती माधुरी यादव जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड ने भी स्काउट गाइड के विषय में अवगत कराया। बैठक के अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा जिले के शिक्षक शिक्षिकाओं को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को स्काउट गाइड से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने की बात कही। अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिले की वरिष्ठ लीडर ट्रेनर गाइडर सुश्री सुमति शास्त्री के निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में जिला संयुक्त सचिव सुश्री लता यादव, श्रीमती पुष्पा शर्मा, डॉ प्रदीप निर्णेजक, बांके बिहारी दुबे, श्रीमती किरण बाला पांडे, डॉक्टर भूपेंद्र धर दीवान, श्रीमती रश्मि तिवारी, डॉ .भारती दुबे, श्रीमती ममता यादव, श्रीमती अपर्णा सारखेल ,श्रीमती रत्ना दास, श्रीमती स्वाति विजय हार्डीकर, डॉ. तृप्ति पांडे, श्रीमती रत्ना कश्यप , डॉ. रामानंद यादव, श्रीमती रागिनी चौधरी, श्रीमती कल्पना सिंह, श्रीमती अरुंधति साहू, महेंद्र कुमार वर्मा, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती पार्वती कौशिक, श्रीमती गायत्री साहू ,सोहन लाल वर्मा, गणेश प्रसाद चतुर्वेदी, भरत लाल यादव, मनोज कुमार दुबे, संतोष कुमार ध्रुव, अनिल कुमार वर्मा, दूज राम राय ,राजेंद्र चतुर्वेदी, सुरेश कुमार ध्रुव, सुरेंद्र कुमार कोरी ,श्रीमती मोना पन्ना लाल, कुंज राम ध्रुव, शिवकुमार साहू शशांक विश्वकर्मा, निखिल सोनी सहित जिले के स्काउटर - गाइडर उपस्थित रहे।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3