सामायरा बनी वर्ल्ड वाइड होल्डर

सामायरा बनी वर्ल्ड वाइड होल्डर

सामायरा बनी वर्ल्ड वाइड होल्डर

सामायरा बनी वर्ल्ड वाइड होल्डर


नन्हीं समायरा उभरानी ने वर्ल्ड वाइड होल्डर का खिताब हासिल किया । वे मल्टीप्लिकेशन 3डी इन टू 1 के सम चुटकियों में हल कर लेती है। इस बार उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड तोड़कर मैक्सिम सम नंबर सॉल्व किए वो भी सिर्फ 1 मिनट मे इस तरह एक और नया रिकार्ड बना लिया। समायरा  ऑनलाइन वर्ल्ड रिकार्ड धारी भी है इसके बाद वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स टाइटल होल्डर भी बन गई है। 4 साल 11 महीने की समायरा 25 तक की टेबल जानती है, मेघावी समायरा सेहर के व्यवसाई राहुल उभरनी और सिद्धि उभरनी की पुत्री है।


श्री विजय दुसेजा की की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3