सामायरा बनी वर्ल्ड वाइड होल्डर
नन्हीं समायरा उभरानी ने वर्ल्ड वाइड होल्डर का खिताब हासिल किया । वे मल्टीप्लिकेशन 3डी इन टू 1 के सम चुटकियों में हल कर लेती है। इस बार उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड तोड़कर मैक्सिम सम नंबर सॉल्व किए वो भी सिर्फ 1 मिनट मे इस तरह एक और नया रिकार्ड बना लिया। समायरा ऑनलाइन वर्ल्ड रिकार्ड धारी भी है इसके बाद वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स टाइटल होल्डर भी बन गई है। 4 साल 11 महीने की समायरा 25 तक की टेबल जानती है, मेघावी समायरा सेहर के व्यवसाई राहुल उभरनी और सिद्धि उभरनी की पुत्री है।
श्री विजय दुसेजा की की खबर