सड़क किनारे दीवाल बनाकर छोड़ दिया विभाग ने,गड्ढों के चलते हादसों की आशंका
लोगों ने जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर को बताई समस्याएं
बालोद :-जिले विकासखण्ड गुंडरदेही अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत संधारित किए गए अर्जुन्दा भिलाई मार्ग से गोरकापार पहुंच मार्ग में संबंधित विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है। सड़क किनारे खड़ी किए गए दीवाल और सड़क के बीच गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है जो अनहोनी घटनाओं और हादसों को निमंत्रण दे रहा है।
इस 2.10 किमी लंबी सड़क में सड़क के किनारे सोल्डर पर कहीं भी मुरुम नहीं डाला गया है जबकि कार्य अवधि भी पूर्ण हो चुका है और कार्य को पूर्ण हुए दो माह से अधिक समय बीत चुका है तदुपरांत भी न गड्ढों को भर पाए हैं और न ही मुरुम डाल पाए हैं। गत दिनों क्षेत्रीय दौरे पर रहे जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर जब ग्राम पंचायत चीचा के आश्रित ग्राम गोरकापार में रुके तब ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
नए बने सड़क की हालात देखकर जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के साथ ही सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता इसमें साफ प्रतीत हो रही है। इस गांव में पहुंचने के लिए यही एकमात्र विकल्प है उसके बाद भी इस सड़क के संधारण कार्य में घोर लापरवाही करना बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को इंगित करता है। क्षेत्र के सत्ताधीश विधायक भी इसमें मौन है जिसका खामियाजा ग्रामीणों एवं आमजनों को भुगतना पड़ रहा है। बच्चे इसी रास्ते से रोज स्कूल आना जाना करते हैं उनके लिए बड़ी परेशानी इन गड्ढों से होती है। उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यों को भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण बताया।