हास्य हर्बल योग ने किया व्रक्षारोपण

हास्य हर्बल योग ने किया व्रक्षारोपण

हास्य हर्बल योग ने किया व्रक्षारोपण

हास्य हर्बल योग ने किया व्रक्षारोपण

गुरूवार सुबह कंपनी गार्डन में हास्य हर्बल योग के सदस्यों द्वारा लगभग १० पौधे लगाए गये,जिसमें नीम,आम, कटहल, सीताफल,बीही एवं आवलां के पौधे लगाकर क्लब के सभी सदस्यों द्वारा उन्हे संरक्षित करने का संकल्प भी लिया गया।

इस अवसर पर परमेश्वर तिवारी ने कहा कि पेड़ ही जीवन की सुरक्षा है जीवन की रक्षा है बिन पानी के आप रह सकते हो लेकिन बिना हवा ऑक्सीजन के आप नहीं रह सकते हैं करोना काल में हमें सबक दिया है और सिखाया है कि ऑक्सीजन व पेड़ जीवन के लिए जरूरी है और प्रकृति की देन शुद्ध ऑक्सीजन हवा तो पेड़ों से ही मिल सकती है पेड़ों से हमें कई लाभ होते हैं पेड़ जब तक जीवित रहता है तब तक हमें फल फूल ऑक्सीजन छांव देता है मरने के बाद भी उसकी लकड़ियां जलाने के काम आती हैं लकड़ियों से फर्नीचर वगैरह बनते हैं तो एक पेड़ जीवन के साथ साथ जीवन के बाद भी हमारे काम आता है और हम ऐसे पेड़ों को बचाने के बजाय उसे काट देते हैं।
आज से हमें शपथ लेनी है कि हम सभी जीवन में हर साल एक पौधा जरूर लगाएंगे और जब तक वह बड़ा ना हो जाए तब तक उसकी देखभाल करेंगे एक बच्चे की तरह और सबसे यही अपील करेंगे आज जो पौधे लगाए गए हैं उन ,समस्त पौधों की व्यवस्था श्री परमेश्वर तिवारी द्वारा की गयी, जिसमें क्लब के सभी महिला व पुरूष सदस्यों नें भरपूर सहयोग किया।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3