बूढ़ा तालाब के पास आदिवासी शहीदों के नाम पर किया जाएगा पार्क का निर्माण
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला बालोद के तत्वावधान में बस स्टैंड स्थित पुराना रेन बसेरा हाॅल में विश्व आदिवासी दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि आदिवासी समाज के विकास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। उन्होंने घोषणा की कि बूढ़ा तालाब के पार में आदिवासी शहीदों के नाम पर पार्क का निर्माण किया जाएगा। पुराना रैन बसेरा का नामकरण भी आदिवासी क्रांतिवीरों के नाम पर रखा जाएगा।
जिलाध्यक्ष एचएल मानकर ने कहा कि हमारा संगठन आदिवासी समाज के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए कार्य कर रहा है। अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष हल्बा हल्बी आदिवासी महासभा देवेंद्र माहला ने की। विशेष अतिथि जनसंपर्क अधिकारी चंद्रेश ठाकुर, प्राचार्य नरेश कुमार मंडावी, महाप्रबंधक सीआर टेकाम, डॉक्टर आरके श्रीमाली, तेजराम कोमिया, एस बेक, बीएल रात्रे, आरके अलेंद्र, एमआर उइके, जितेंद्र उइके, भुनेश्वरी ठाकुर, धनेश्वरी ठाकुर, गिलेेश्वरी ठाकुर, कामनी मंडावी, मंजू प्रभाकर थे। आराधना बालिका मानस परिवार को कुन्दरूपारा ने संगीतमय प्रस्तुति दी। लोगों ने इसकी सराहना की।
आदिवासी बालिका डांस ग्रुप ने गीत, नृत्य की प्रस्तुति दी। संचालन राजेश पिस्दा ने किया। इस दौरान ईश्वर लाल, कमलेश ध्रुव, जितेंद्र उइके,अश्वनी नायक, जीएल खुरश्याम, कामदेव मानकर, ओमप्रकाश नेताम, चित्रलेखा, बिन्दा नाग, खोमंतीन मानकर, एलआर मानकर, आरआर ठाकुर, रामकिशोर, लाल रघुवीर सिंह्र धनंजय ठाकुर, राजेन्द्र कोला,डाॅ. मेरिया सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।