भक्ति का सफर अनंत है साईं कृष्ण दास

भक्ति का सफर अनंत है साईं कृष्ण दास

भक्ति का सफर अनंत है साईं कृष्ण दास

भक्ति का सफर अनंत है साईं कृष्ण दास

बाबा आनंद राम दरबार चकरभाटा के साई कृष्ण दास जी के द्वारा डोली ड्रेसेस तेलीपाड़ा मैं सत्संग की अमृत वर्षा की गई सत्संग की शुरुआत भगवान झूलेलाल श्री कृष्ण बाबा भगत राम जी के फोटो पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गई सत्संग में साई जी ने फरमाया कि संत कृपा अनंत कृपा अर्थात एक बार अगर संत की कृपा हो जाए तो उस व्यक्ति का भाग्य बदल जाता है संत कृपा चार प्रकार से होती है ।

पहला संत किसी को अपने नेत्रों से देखें दूसरा अपनी अमृतवाणी से कुछ कहे तीसरा अपना हाथ उसके सर पर रखें और चौथा जो व्यक्ति संत के बताए हुए मार्ग पर चलें तो उसका कल्याण हो जाता है उसका यह लोक परलोक दोनों सवर जाता है और भक्ति की कोई लिमिट नहीं होती है कोई समय बंधन नहीं होता है भक्ति तो अनंत है आप जीतनी भक्ति करोगे आपकी शक्ति उतनी बढ़ेगी आप प्रभु के पास इतने नजदीक पहुंचते जाओगे जैसे सोना अग्नि में तप कर कुंदन बनता है उसी तरह सच्चा भक्त भक्ति में रम जाए उसे किसी और चीज की जरूरत नहीं पड़ती उसे हर जगह अपना प्रभु ही दिखाई देते हैं जैसे मीरा कृष्ण के भक्ति में हमेशा डूबी रहती थी जैसे भक्त प्रल्हाद श्री हरि की भक्ति में हमेशा डूबा रहता था वह हर जगह श्रीहरि ही नजर आते थे हर इंसान में श्रीहरि नजर आते थे इसलिए यह सोचना कि मैंने एक घंटा भक्ति की है नाम जपा है या 1 साल या 2 साल जपा है तो ऐसा नहीं है जब तक सांस चलती रहे प्रभु का सिमरन प्रभु का नाम जपते रहो सुबह हो या शाम हो धूप हो या छांव हो दिन हो या रात हो हर पल जब समय मिले प्रभु का नाम जपते रहो जहां पर भी रहो प्रभु का नाम जपते रहो एक बार प्रेम से राधा कृष्णा श्री हरि जय राम बोलने से आपके एक जन्म के सारे पाप धुल जाते हैं तो सोचो अगर आप निरंतर नाम जपते रहोगे तो आपके कितने जीवन सफल हो जाएंगे कितने पाप आपके धुल जाएंगे इस अवसर पर साई जी के द्वारा कई भक्ति भरे भजन गाय गए इसे सुनकर भक्तजन झूम उठे

राम आया है श्याम आया है गायों का गोपाल आया है



प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहे हैं करते तुम हो कन्हैया नाम मेरा हो रहा है



राधे-राधे जपना तो हो गए निहाल कहीं ना कहीं मिलेंगे नंद गोपाल

सत्संग के अंत में आरती की गई अरदास की गई व विश्वकल्याण के लिए पल्लो पाया गया प्रसाद वितरण किया गया इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में बाबा आनंद राम सेवा समिति चकरभाटा बिलासपुर एवं केरवानी परिवार के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा



श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3