बढ़ा संक्रमण:जून से 17 गुना ज्यादा जुलाई में 452 मरीज मिले, जिले में 4 की मौत भी

बढ़ा संक्रमण:जून से 17 गुना ज्यादा जुलाई में 452 मरीज मिले, जिले में 4 की मौत भी

बढ़ा संक्रमण:जून से 17 गुना ज्यादा जुलाई में 452 मरीज मिले, जिले में 4 की मौत भी

बढ़ा संक्रमण:जून से 17 गुना ज्यादा जुलाई में 452 मरीज मिले, जिले में 4 की मौत भी


जुलाई के 31 दिन में कोरोना जांच कराने वाले 10 हजार 557 में से 452 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस लिहाज से जून की तुलना में जुलाई में जिले के 17 गुना ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए। वहीं जुलाई में चार संक्रमितों की मौत हुई है। जिसमें 13 दिन की बच्ची, दो युवक व एक बुजुर्ग शामिल हैं। ऐसे में वास्तविक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है कि खतरा अभी टला नहीं है।

पिछले 25 दिन से रोजाना पॉजिटिव केस मिल ही रहे हैं। ऐसे में कोरोना संबंधित लक्षण दिखे तो तत्काल जांच करवा लें। इससे संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जून में सिर्फ 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तब डौंडी ब्लॉक में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला था लेकिन अब स्थिति बदल गई है।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व मॉनिटरिंग करने वाले डॉक्टर, कर्मचारी ब्लॉकवार जानकारी नहीं दे पा रहे हैं कि कहां कितने संक्रमित मिले हैं। सिर्फ इतना बता रहे हैं कि जुलाई माह के 2 दिन को छोड़ बाकी 29 दिन रोजाना जिले के किसी न किसी ब्लॉक में पाॅजिटिव केस मिले हैं।

मई में जिले के सभी पांचों ब्लॉक कोरोनामुक्त था

मई माह में जिले का सभी ब्लॉक कोरोनामुक्त था। एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला था। इस लिहाज से अब संक्रमण बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में एंटीजन किट के अलावा सप्ताह में कभी कभार बालोद के आरटी-पीसीआर लैब में भी सैंपल की जांच हो रही है। हालांकि लैब में कम सैंपल की जांच हो रही है।

बावजूद रोजाना केस मिल रहे है इसलिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि सावधानी बरतें। कोविड गाइडलाइन का पालन कर सार्वजनिक स्थानों में मास्क लगाएं। दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर में केस बढ़ते क्रम पर हैं। जहां से रोजाना जिले के सैकड़ों लोगों का बस, ट्रेन या अन्य वाहनांे के माध्यम से आना-जाना जारी है। नए बस स्टैंड बालोद में कोरोना जांच करने व पूछताछ के लिए विभागीय टीम तैनात है।

6.36 लाख सैंपल जांच में 29839 की रिपोर्ट पॉजिटिव

31 जुलाई तक की स्थिति मे्ं 6 लाख 36 हजार 311 सैंपल जांच में 29 हजार 839 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें 29 हजार 223 डिस्चार्ज हो चुके थे। वर्ष 2020 से लेकर अब तक 478 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं 30 जून तक 6 लाख 25 हजार 754 सैंपल की जांच में 29 हजार 387 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तब 28 हजार 903 रिकवर हो चुके थे। 474 संक्रमितों की मौत हुई थी। 31 मई तक 6 लाख 18 हजार 371 और 30 अप्रैल तक 6 लाख 11 हजार 844 सैंपल की जांच हो चुकी थी। वहीं इसके पहले 31 मार्च तक 6 लाख 3 हजार 301 सैंपल की जांच हो चुकी थी। इस लिहाज से सैंपलिंग टेस्टिंग की गति धीमी है। मार्च, अप्रैल, मई और जून में एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई थी।

राहत: जिला कोविड सेंटर में 192 बिस्तर हैं खाली
सोमवार दोपहर की स्थिति में जिला कोविड सेंटर में 8 संक्रमित भर्ती थे। इस लिहाज से वेंटिलेटर सहित 192 बेड खाली थे। रोजाना मिल रहे संक्रमितों में ज्यादातर होम आइसोलेट हो रहे हैं। अप्रैल माह के 30 दिन में सिर्फ दो संक्रमित मिले थे। मार्च में 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जनवरी, फरवरी की तुलना में जुलाई में कम मरीज मिले हैं। कलेक्टर व सीएमएचओ ने सभी बीएमओ को ज्यादा सैंपल की जांच करने निर्देश दिए हैं।

जिले में 35 नए संक्रमित मिले, 150 एक्टिव केस

सोमवार को जिले में कोरोना के 35 नए मरीज मिले। वहीं 23 डिस्चार्ज हुए। 489 लोगों ने जांच कराया। जिसमें 473 सैंपल की जांच एंटीजन किट से हुई। वहीं 16 सैंपल को लैब भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक्टिव केस 150 हैं। जिला कोविड सेंटर में 8 संक्रमित भर्ती है। 141 संक्रमित होम आइसोलेट हैं। जिले में मई 2020 से अब तक 29 हजार 874 संक्रमित मिल चुके है। जिसमें 29 हजार 246 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3