जेडी आफिस के स्टैंड से शीट व एंगल की चोरी:लोगों को वाहन खड़ी करने में हो रही परेशानी, वार्ड 22 में 4 साल पहले इसे बनाया गया था

जेडी आफिस के स्टैंड से शीट व एंगल की चोरी:लोगों को वाहन खड़ी करने में हो रही परेशानी, वार्ड 22 में 4 साल पहले इसे बनाया गया था

जेडी आफिस के स्टैंड से शीट व एंगल की चोरी:लोगों को वाहन खड़ी करने में हो रही परेशानी, वार्ड 22 में 4 साल पहले इसे बनाया गया था

जेडी आफिस के स्टैंड से शीट व एंगल की चोरी:लोगों को वाहन खड़ी करने में हो रही परेशानी, वार्ड 22 में 4 साल पहले इसे बनाया गया था

जेडी आफ़िस के वाहन स्टैंड से शीट व एंगल की चोरी होने से लोगों को वाहन खड़ी करने में परेशानी हो रही है। नगर पालिका के वार्ड 22 मे 4 साल पहले लोगों की परेशानी को देखते हुए 3 लाख की लागत से न्यायालय परिसर में वाहन स्टैंड बनाया गया था। पिछले दिनों वाहन स्टैंड में लगी शीट व एंगल चोरी हो गई। गौरतलब है कि नगर के जेडी आफ़िस में लोगों की सुविधा के लिए वाहन स्टैंड बनाया गया है। जहां जेडी आफ़िस संचालित हो रही है। उसे बीएसपी ने लगभग 60 साल पहले बनाया है

राज्य शासन के द्वारा इस तीन मंजिला भवन में तहसीलदार ऑफिस, न्यायालय, पटवारी ऑफिस, आरआई ऑफिस, एसडीएम, ट्रेजरी आफ़िस संचालित है। न्यायालय व राजस्व आफ़िस होने के कारण शहर के अलावा बोरगांव, चिखली, महामया, कोटागांव, नलकसा, कुमुरकट्टा, बिटाल, कुसुमकसा, चिपरा , गुजरा सुअरबोड़, दानीटोला के ग्रामीण अपने काम का निबटारा करने आते है। लेकिन लोगों को वाहन खड़ी करने मे परेशानी होती है। इसी परेशानी को देखते हुए नगरपालिका के द्वारा 3 लाख की लागत से वाहन स्टैड बनाया गया था। लेकिन शीट व एंगल चोरी हो होने के बाद वाहन खड़ी करने मे परेशानी हो रही है।

थाने में लिखवाई रिपोर्ट

नगरपालिका के उपाध्यक्ष संतोष देवागंन ने वाहन स्टैंड से शीट व एंगल चोरी की रिपोर्ट थाने में की है। पूर्व वार्ड पार्षद सुरेश जायसवाल ने कहा है कि जेडी ऑफिस के कुछ दूरी पर मेरा घर है। रात में करीब 2 बजे शीट व एंगल निकालने की आवाज सुनकर बाहर निकले तो तो कुछ लोग शीट व एंगल निकाल रहे थे। मैंने पूछा तो चोरों ने कहा हम नगरपालिका के लोग है। नगरपालिका के द्वारा निकालने कहा गया है। नगरपुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की ने कहा है कि नगरपालिका उपाध्यक्ष के द्वारा वाहन स्टैंड से एंगल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। चोर को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3