6 साल में ट्रेन का विस्तार:13 से अंतागढ़ तक चलेगी ट्रेन, बस की तुलना में सफर 50% सस्ता

6 साल में ट्रेन का विस्तार:13 से अंतागढ़ तक चलेगी ट्रेन, बस की तुलना में सफर 50% सस्ता

6 साल में ट्रेन का विस्तार:13 से अंतागढ़ तक चलेगी ट्रेन, बस की तुलना में सफर 50% सस्ता

6 साल में ट्रेन का विस्तार:13 से अंतागढ़ तक चलेगी ट्रेन, बस की तुलना में सफर 50% सस्ता

प्रदेश की राजधानी रायपुर से दुर्ग, बालोद, दल्लीराजहरा होते हुए कांकेर जिले के केवटी तक चल रही यात्री ट्रेन को 13 अगस्त से अंतागढ़ तक चलाने रेल मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से मंजूरी मिल गई है।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ यानी स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पहले यात्रियों को सौगात मिलेगी। जिसकी पुष्टि मंगलवार को कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी ने की है। उन्होंंने बताया कि रेल मंत्रालय से यात्री ट्रेन अंतागढ़ तक चलाने हरी झंडी मिल चुकी है। जल्द ही रेलवे की ओर से विधिवत इस संबंध में टाइमिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा।

मंत्रालय की ओर से उन्हें 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे निर्धारित स्थान पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने कहा गया है। एक साल पहले केवटी से अंतागढ़ 17 किमी तक पटरी बिछाने के अलावा ट्रेन चलाने ट्रायल पूरा हो चुका है। बालोद, दुर्ग, रायपुर, कांकेर सहित 5 जिले के लिए महत्वपूर्ण यात्री ट्रेन का विस्तार 10 दिन बाद अंतागढ़ तक करने किसी प्रकार का रोड़ा नहीं है। अंतागढ़ तक ट्रेन चलने के साथ ही 6 साल में विस्तार का दायरा 59 किमी हो जाएगा।

अंतागढ़ जाने ट्रेन में 50 रुपए लगेगा

रेलवे विभाग की ओर से नए सिरे से टाइमिंग तय किया जाएगा। इसके पहले फरवरी 2016 से मई 2019 के बीच तीन बार ट्रेन का विस्तार हो चुका है। हर बार ट्रेन परिचालन की टाइमिंग में फेरबदल हुआ है। टाइमिंग बदलने से यात्री प्रभावित होंगे। वर्तमान में रोजाना केवटी से रायपुर तक ट्रेन चल रही है। रेल मंडल रायपुर के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिवप्रसाद पवार ने बताया कि नई टाइमिंग जब तय होगी तो सूचना दी जाएगी। अभी ट्रेन कब से अंतागढ़ तक चलेगी, इस संबंध में विधिवत लेटर नहीं आया है। अभी बस में वहां जाने लोगों को 100 रुपए से ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है। जबकि ट्रेन का किराया लगभग 50% कम रहने का अनुमान है। जल्द रेलवे की ओर से किराया तय किया जाएगा।

जानिए, तीन चरण में कहां तक ट्रेन का विस्तार हुआ

पहला चरण- दल्लीराजहरा से गुदुम 17 किमी तक पटरी बिछाने के बाद एक फरवरी 2016 से ट्रेन का विस्तार गुदुम तक हुआ।

दूसरा चरण- गुदुम से भानुप्रतापपुर 17 किमी तक पटरी बिछाने के बाद 14 अप्रैल 2018 से ट्रेन का विस्तार भानुप्रतापपुर तक हुआ।

तीसरा चरण- भानुप्रतापपुर से केवटी 8 किलोमीटर तक रेलवे पटरी बिछाने के बाद 30 मई 2019 से ट्रेन का विस्तार केवटी तक किया जा चुका है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3