मौसम अपडेट:जुलाई में ही 497.9 मिमी बारिश, 10 साल में पहली बार जिले में है ऐसी सुखद स्थिति

मौसम अपडेट:जुलाई में ही 497.9 मिमी बारिश, 10 साल में पहली बार जिले में है ऐसी सुखद स्थिति

मौसम अपडेट:जुलाई में ही 497.9 मिमी बारिश, 10 साल में पहली बार जिले में है ऐसी सुखद स्थिति

मौसम अपडेट:जुलाई में ही 497.9 मिमी बारिश, 10 साल में पहली बार जिले में है ऐसी सुखद स्थिति

इस साल जुलाई में जिले में रिकॉर्ड 497.9 मिमी औसत बारिश हुई। पिछले 10 साल में पहली बार यह स्थिति बनी। मौसम विभाग व भू-अभिलेख शाखा के अनुसार पिछले 10 साल से जुलाई में बारिश का औसत निर्धारित कोटा 299.2 मिमी है। जबकि इस बार 198.7 मिमी ज्यादा बारिश हुई। वहीं जून की तुलना में 312.1 मिमी ज्यादा बारिश हुई। जून तक 185.8 मिमी बारिश हुई थी। जुलाई के दूसरे व तीसरे सप्ताह में कई रिकार्ड बने, स्थिति सुखद है।

2015 से 2021 तक जितनी बारिश जुलाई में हुई थी,
 उससे कई गुना ज्यादा इस बार हुई। 2015 में जुलाई माह के 31 दिन में 125.9 मिमी, 2016 में 304.4 मिमी, 2017 में 294.7 मिमी, 2018 में 263.8 मिमी, 2019 में 232.8 मिमी, 2020 में 179.8 मिमी, 2021 में 179.3 मिमी बारिश हुई थी। इस लिहाज से 2015 की तुलना में इस बार तीन गुना ज्यादा 372 मिमी ज्यादा बारिश हुई। इसी तरह 2016 से 193.5 मिमी, 2017 से 203.2 मिमी, 2018 से 234.1 मिमी, 2019 से 265.1 मिमी, 2020 से 318.1 मिमी और 2021 की तुलना में 318.6 मिमी ज्यादा बारिश हुई है।

अधिकतम तापमान 32 डिग्री, गर्मी व उमस इसलिए
रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा। लोगों को गर्मी व उमस का सामना करना पड़ा। ऐसी स्थिति पिछले 11 दिन से है। मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है, लेकिन उम्मीद अनुरूप बादल बरस नहीं रहे है। अधिकांश समय के लिए धूप खिल रही है। दरअसल 20 जुलाई से मानसून द्रोणिका कमजोर हो चुकी है। 20 जुलाई तक 607.7 मिमी बारिश हो चुकी थी। जिसके बाद 21 से 31 जुलाई तक 11 दिन में सिर्फ 76 मिमी बारिश हुई। इस मानसून सीजन अब तक 683.7 मिमी बारिश हो चुकी है।

आगामी 7 दिन बारिश नहीं होने पर सुरक्षित रहेगी फसल

कृषि विभाग के अनुसार जिले के 5 ब्लॉक में एक लाख 69 हजार हेक्टेयर रकबे में धान की बुआई, रोपाई हो चुकी है। अगले एक सप्ताह तक बारिश न होने की स्थिति में भी फसल सुरक्षित रहेगा, क्योंकि खेतों में पानी भरा हुआ है। सिंचाई विभाग के अनुसार तांदुला डैम में 31.50 फीट, गोंदली में 25.50 फीट, खरखरा में 26.50 फीट, मटियामोती में 21 फीट पानी है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका व चक्रवात कहीं न कहीं रोजाना सक्रिय हो रहा है। अगले 48 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3