पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन:चोरी का लोहा कबाड़ियों को बेच रहे युवा, इस पर रोक लगे

पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन:चोरी का लोहा कबाड़ियों को बेच रहे युवा, इस पर रोक लगे

पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन:चोरी का लोहा कबाड़ियों को बेच रहे युवा, इस पर रोक लगे

पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन:चोरी का लोहा कबाड़ियों को बेच रहे युवा, इस पर रोक लगे

नगर में लोहे और कबाड़ की लगातार चोरी की घटनाओं को देखते हुए लोगों में नाराजगी है। सूने घरों में चोरी में कबाड़ियों पर आशंका जाहिर करते नगर पुलिस अधीक्षक से कबाड़ी धंधे पर रोक लगाने की मांग लोगों ने की है। नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की को दिए गए ज्ञापन में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष सोमेश जायसवाल और आजाद वार्ड के लोगों ने बताया है कि पंडरदल्ली वार्ड 2 आजाद नगर राजहरा माइंस के पास स्थित है। जहां माइंस में काम आने वाले लोहे से निर्मित समान तथा माइंस से निकले हुए कबाड़ रखा जाता है । वार्ड में कुछ लोग कबाड़ी का धंधा कर रहे हैं।

इन कबाड़ियों के पास बीएसपी का लोहा ज्यादातर बिकने आता है। जिससे वार्ड में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में कुछ युवा चोरी के अपराध में शामिल हो गए हैं। चोरी का सामान बेचकर युवक नशाखोरी कर मोहल्ले में दंगा फसाद करते हैं। जिससे मोहल्ले का माहौल खराब होते जा रहा है। लोगों ने बताया कि यदि कोई परिवार एक या दो दिन के लिए घर छोड़कर ताला लगाकर बाहर जाता है तो चोर उनके घर के सामानों की चोरी करके कबाड़ी को बेच देते हैं। पुलिस द्वारा इन कबाड़ियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने से उनके हौसले बुलंद हैं ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3