शिव भक्तों का जगह-जगह स्वागत हुआ, संस्कार धाम में किया अभिषेक
नगर के वार्ड 8 शिव संस्कार धाम में सावन के अंतिम सोमवार को शिव भक्तों ने माथे में त्रिपुंड लगाकर बोल बम के जयकारे लगाते हुए शिव संस्कार धाम में अभिषेक किया। पुरोहित आचार्य पंडित अशोक कुमार पांडे रहे। नगर पालिका, शीतला माता मंदिर पेट्रोल पंप, पुराना बाज़ार होते हुए दल्ली झरन मंदिर पहुंचे। रास्ते में शीतला माता मंदिर, पुराना बाजार के व्यापारियों व झरन मैय्या समिति ने फलाहार की व्यवस्था की।
कांवर यात्रा पर निकले शिव भक्तों का स्वागत फ्रेंड गणेश उत्सव समिति पुराना बाजार ने किया। सीआईएसएफ काॅलोनी स्थित शिव मंदिर में तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान हेमशंकर साहू, सुशील गुप्ता, सोमित साहू, जेआर यादव, गोपी निषाद, राकेश सोनबोइर, हीरालाल साहू, संजय सिंह, महेंद्र भट्ट, श्रवण कौशिक, अतुल लालवानी, राजेश श्रीवास्तव, गणपत यादव, नरसिंह, रमेश्वर साहू, सुमन सिंह,आशा साहू,पुष्पा ध्रुव,राधिका,चन्द्रि का साहू, कुन्ती यादव, सुनीता यादव, प्रभा दत्ता,रेखा साहू, हेमलता साहू, अनुसुइया यादव, हेमा साहू, लक्ष्मी साहू का सहयोग रहा।