CG Weather: मानसून के साथ कई सिस्टम एक्टिव, 1 दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

CG Weather: मानसून के साथ कई सिस्टम एक्टिव, 1 दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

CG Weather: मानसून के साथ कई सिस्टम एक्टिव, 1 दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

CG Weather: मानसून के साथ कई सिस्टम एक्टिव, 1 दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

सीजी मौसम विभाग (CG Weather Alert) के अनुसार, आज 8 अगस्त को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बौछार की संभावना है। वहीं छत्तीसगढ़ के दक्षिणी क्षेत्र के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा व एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, कोंडागांव और कांकेर जिले के एक दो स्थानों पर अति बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, मानसून द्रोणिका दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर अंडमान सागर तक स्थित है। निम्न दाब का एक क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तटीय ओडिशा और तटीय उत्तरी आंध्र प्रदेश के ऊपर स्थित है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इन सिस्टमों के प्रभाव से आने वाले दो से तीन दिनों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार है।वही दुर्ग व बीजापुर जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

बता दे कि राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 614.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 7 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1536.6 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 272.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

जून से अगस्त तक बारिश का रिकॉर्ड

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 364.8 मिमी, बलरामपुर में 294.1 मिमी, जशपुर में 351.6 मिमी, कोरिया में 383.0 मिमी, रायपुर में 403.3 मिमी, बलौदाबाजार में 565.7 मिमी, गरियाबंद में 677.9 मिमी, महासमुंद में 580.8 मिमी, धमतरी में 690.3 मिमी, बिलासपुर में 646.6 मिमी, मुंगेली में 644.1 मिमी, रायगढ़ में 571.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 719.7 मिमी, कोरबा में 485.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 569.7 मिमी, दुर्ग में 540.4 मिमी, कबीरधाम में 584.1 मिमी, राजनांदगांव में 638.7 मिमी, बालोद में 712.8 मिमी, बेमेतरा में 397.4 मिमी, बस्तर में 872.8 मिमी, कोण्डागांव में 709.9 मिमी, कांकेर में 806.3 मिमी, नारायणपुर में 703.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 881.4 मिमी और सुकमा में 606.4 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3