भाजयुमो की हुंकार रैली में शामिल हुए गुंडरदेही के भाजपा कार्यकर्ता
बालोद :- छत्तीसगढ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में आयोजित युवा हुंकार रैली में गुंडरदेही क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के आगमन पर पुष्पगुच्छ देकर एयरपोर्ट पर स्वागत किया ततपश्चात नगर निगम कार्यालय के समीप घेराव कार्यक्रम में भारी भीड़ के साथ शामिल होकर प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार से बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की।
इस दौरान घेराव कार्यक्रम में शामिल होने वालों में ज़िला युवा मोर्चा के जिला महामंत्री खेमलाल देवांगन, विकास जैन, प्रशिक्षण प्रमुख प्रमोद पटेल युवा मोर्चा मंडल गुरुर, मनीष साहू ,भाजयुमो गुंडरदेही मंडल अध्यक्ष श्रीकांत वर्मा,गुंडरदेही मंडल के उपाध्यक्ष दयाराम सिन्हा ,निहाल सोनकर ,मंत्री देवा सोनकर ,त्र्योदय मुकेश ,वीर प्रताप राजपूत,चंद्रशेखर आदि सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।