गणेशोत्सव; कोलकाता से पहुंचे कलाकार:कलाकार बना रहे गणेशजी की मूर्तियां, पंडाल सजा रही समितियां

गणेशोत्सव; कोलकाता से पहुंचे कलाकार:कलाकार बना रहे गणेशजी की मूर्तियां, पंडाल सजा रही समितियां

गणेशोत्सव; कोलकाता से पहुंचे कलाकार:कलाकार बना रहे गणेशजी की मूर्तियां, पंडाल सजा रही समितियां

गणेशोत्सव; कोलकाता से पहुंचे कलाकार:कलाकार बना रहे गणेशजी की मूर्तियां, पंडाल सजा रही समितियां

पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते गणेश उत्सव में ज्यादातर वार्डों में मूर्ति नहीं रखी गई थी। लेकिन इस साल लोगों में गणेश उत्सव को लेकर उत्साह है। कोलकाता से पहुंचे कलाकार गणेश की मूर्तियां बना रहे हैं। मूर्तिकार युधिष्ठर पाल व बलराम पाल ने बताया कि दो साल कोरोना के चलते मूर्ति कलाकारों के पास रोज रोटी की समस्या हो गई थी। गणेश चतुर्थी को लेकर इस बार मूर्ति बनाने वाले कारीगरों में उत्साह है। वह मिट्टी से भगवान गणेश को भव्य स्वरूप देने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लोग आकर आर्डर दे रहे हैं। बंगाल के कलाकार युधिष्ठर पाल व बलराम पाल 1985 से शहर में आकर मूर्ति बना रहे हैं। इस साल जून से मूर्ति बनाने की तैयारी चल रही है। दोनों भाइयों का कहना है कि इस साल लगभग लगभग 11 सौ मूर्तियां तैयार कर रहे हैं। कई लोगों ने पहले से ही मूर्ति बनाने का आर्डर दिए हैं। अधिकतर मूर्तियां लगाभग तैयार हो चुकी है। केवल रंगरोगन करने का काम बचा है। इस साल मूर्ति में लगने वाले सभी सामान मंहगा हो गया है।

12 से 13 लाख की मूर्तियों का होता है कारोबार

नगर में 25 से ज्यादा स्थानों पर बड़े पंडाल स्थापित किए जाने का अनुमान है। गली मोहल्लों में छोटी झांकियां बच्चे बना रहे हैं। कई स्थानों पर समितियां पंडाल बना रही है। इसके लिए 2 महीने पहले से तैयारी की जाती है। नगर में लगभग 12 से 13 लाख की मूर्तियां विभिन्न पंडालों में स्थापित की जाती है। 27 वाडोंं में कई उत्सव समितियां भी मूर्तियों की स्थापना करती है। पहले 8 फीट की गणेश की मूर्ति 7 हजार रुपए में बेचते थे। अब वहीं मूर्ति 10 हजार तक पहुंच गई है।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3