भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए गावों में युवा नेतृत्व निर्माण आवश्यक - डा अजित मिश्रा

भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए गावों में युवा नेतृत्व निर्माण आवश्यक - डा अजित मिश्रा

भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए गावों में युवा नेतृत्व निर्माण आवश्यक - डा अजित मिश्रा

भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए गावों में युवा नेतृत्व निर्माण आवश्यक - डा अजित मिश्रा

समाज में विशेषतः युवाओं में चाहे युवक हो या युवतियां बढ़ रही हताशा डिप्रेशन और कैरियर की अनिश्चिंतता तथा सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बढ़ रही तनाव की परिस्थितिया फलस्वरूप परिवार विघटन आदि इन सब समस्याओं के समाधान हेतु विश्व भर के 154 देशों में जागरुकता अभियान चला रही आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा प्रवर्तित रूरल एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम कोर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिलासपुर से आए मुख्य प्रशिक्षक डा अजित मिश्रा जी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भारत को विश्व गुरु बनाना है तो सर्व प्रथम हमे गांव गांव से युवा नेतृत्व को आगे लाना होगा - दुर्ग स्थित ग्राम चंद्रखुरी में श्री श्री रविशंकर जी द्वारा प्रवर्तित इस रूरल डेवलपमेंट कोर्स में पूरे छत्तीस गढ़ से चुने हुए प्रतिभागियों ने नेतृत्व विकास के गुणों को आत्मसात कर विश्व शान्ति व समाजिक मूल्यों की रक्षा की शपथ ली - इसी नेतृत्व निर्माण श्रृंखला में अगला ग्रामीण एडवांस मैडिटेशन प्रोग्राम 15 से 18 सितंबर 2022 को आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर कुरुद में आयोजित किया गया है ।

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3