बेंगलोर में बिलासपुर की बेटी उर्वी आहूजा का हुआ सम्मान
बेंगलोर में झंकार डांस एकेडमी द्वारा आयोजित शास्त्रीय कथक नृत्य प्रतियोगिता में बिलासपुर शहर की ख्याति प्राप्त नृत्यांगना उर्वी आहूजा को नृत्य कमल पुरूस्कार से सम्मानित किया गया ।
खैरागढ़ विश्वविधालय से नृत्य कला में मास्टर्स की उपाधि प्राप्त उर्वी आहूजा जी -,, समर्पित समाज सेवी रेखा मनोज आहूजा जी की सुपुत्री है उन्होंने इस सफलता का सारा श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों तथा परमात्मा की असीम कृपा को दिया सिंधी समाज में भी खुशी की लहर है और सभी ने ऊर्वी को बधाइयां दी और उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर