संक्रमण की रफ्तार 22 गुना ज्यादा:जुलाई के 5 दिन में मिले थे 8 मरीज अगस्त के 5 दिन में ही 183 संक्रमित

संक्रमण की रफ्तार 22 गुना ज्यादा:जुलाई के 5 दिन में मिले थे 8 मरीज अगस्त के 5 दिन में ही 183 संक्रमित

संक्रमण की रफ्तार 22 गुना ज्यादा:जुलाई के 5 दिन में मिले थे 8 मरीज अगस्त के 5 दिन में ही 183 संक्रमित

संक्रमण की रफ्तार 22 गुना ज्यादा:जुलाई के 5 दिन में मिले थे 8 मरीज अगस्त के 5 दिन में ही 183 संक्रमित

जिले में एक से 5 अगस्त तक 5 दिन में ही कोरोना के 183 मरीज मिल चुके हैं। जबकि जुलाई के शुरुआती 5 दिन में सिर्फ 8 लोग कोरोना की चपेट में आए थे। इस लिहाज से जुलाई के 5 दिन की तुलना में अगस्त के 5 दिन में 22 गुना ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। एक संक्रमित की मौत भी हुई है। जबकि जुलाई के शुरुआती 5 दिन में एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई थी। वहीं दोनों माह में सैंपलिंग टेस्टिंग की स्थिति जस की तस है। औसतन 400 लोग कोरोना जांच करवा रहे है। लेकिन संक्रमण की रफ्तार अगस्त में बढ़ते क्रम पर है। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक अगस्त को 35, 2 को 49, 3 को 28, 4 को 34, 5 अगस्त को 37 संक्रमित मिले। जबकि जुलाई के पहले व 5वंे दिन एक भी संक्रमित नहीं मिले थे। 2 जुलाई को 2, 3 को एक, 4 जुलाई को 5 संक्रमित मिले थे। इस तरह 8 लोग मरीज मिले थे। इस लिहाज से जुलाई में रोजाना 2 लोग संक्रमित हो रहे थे। जबकि अगस्त में रोजाना 36 लोग संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में वास्तविक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है कि खतरा अभी टला नहीं है।

मई में एक भी मरीज नहीं मिलने से सभी 5 ब्लॉक कोरोना मुक्त था: दो माह पहले मई में जिले के सभी ब्लॉक कोरोना मुक्त थे। एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला था। जून से पॉजिटिव केस मिलने की शुरुआत हुई। तब से लेकर अब तक रोजाना केस मिल ही रहे हैं। संक्रमण बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में एंटीजन किट के अलावा कभी कभार बालोद के आरटी-पीसीआर लैब में भी सैंपल की जांच हो रही है। हालांकि लैब में कम सैंपल की जांच हो रही है।

जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि सावधानी बरतें। कोविड गाइडलाइन का पालन कर सार्वजनिक स्थानों में मास्क लगाएं। दरअसल पड़ोसी जिले दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर में केस बढ़ते क्रम पर है। जहां से रोजाना जिले के सैकड़ों लोगों का बस, ट्रेन या अन्य वाहनों के माध्यम से आना-जाना जारी है। रेलवे स्टेशन, नए बस स्टैंड बालोद में कोरोना जांच करने व पूछताछ के लिए विभागीय टीम तैनात है।

कोरोना को हल्के में न लें: डॉ. एसके मंडल

सीएमएचओ डॉ. एसके मंडल ने कहा कि कोरोना को हल्के में न लें क्योंकि रोजाना संक्रमित मिल ही रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 5 अगस्त तक की स्थिति में 6 लाख 38 हजार 649 सैंपल की जांच हो चुकी थी। इनमें 30 हजार 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें 29 हजार 318 लोग रिकवर हो चुके हैं। 31 जुलाई तक की स्थिति में 6 लाख 36 हजार 311 सैंपल जांच में 29 हजार 839 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसमें 29 हजार 223 डिस्चार्ज हो चुके थे। वर्ष 2020 से लेकर अब तक 479 संक्रमितों की मौत हुई है।

वहीं 30 जून तक 6 लाख 25 हजार 754 सैंपल की जांच में 29 हजार 387 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तब 28 हजार 903 रिकवर हो चुके थे। 474 संक्रमितों की मौत हुई थी। 31 मई तक 6 लाख 18 हजार 371 और 30 अप्रैल तक 6 लाख 11 हजार 844 सैंपल की जांच हो चुकी थी। वहीं इसके पहले 31 मार्च तक 6 लाख 3 हजार 301 सैंपल की जांच हो चुकी थी। इस लिहाज से सैंपलिंग टेस्टिंग की गति धीमी ही है।

जिला कोविड सेंटर: 200 में से 198 बेड खाली

रोजाना मिल रहे संक्रमितों में अधिकांश घर में इलाज करवा रहे हैं। इसलिए अस्पताल में भर्ती होने की नौबत नहीं आ रही है। शनिवार दोपहर की स्थिति में जिला कोविड सेंटर में सिर्फ 2 संक्रमित भर्ती थे। इस लिहाज से वेंटिलेटर सहित 198 बेड खाली थे। जो शुभ संकेत है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस माह मिले संक्रमितों में 99% होम आइसोलेट हुए।

अप्रैल माह के 30 दिन में सिर्फ दो संक्रमित मिले थे। मार्च में 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि जनवरी, फरवरी की तुलना में जुलाई में कम मरीज मिले हैं। कलेक्टर व सीएमएचओ ने सभी बीएमओ व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को रोजाना ज्यादा सैंपल की जांच करने निर्देश दिए हैं। इस माह पहली बार शुक्रवार को 500 से ज्यादा सैंपल की जांच हुई।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3