बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो सब स्टेशन का घेराव और चक्काजाम की दी चेतावनी

बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो सब स्टेशन का घेराव और चक्काजाम की दी चेतावनी

बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो सब स्टेशन का घेराव और चक्काजाम की दी चेतावनी

बिजली कटौती बंद नहीं हुई तो सब स्टेशन का घेराव और चक्काजाम की दी चेतावनी

जनपद पंचायत डौंडी के सदस्य संजय बैंस ने स्थानीय एसडीएम मनोज मरकाम को कलेक्टर के नाम पत्र सौंपा। पत्र में कहा कि कुसुमकसा के सब स्टेशन जम्ही में 17 गांव आते हैं। जिसकी कुल जनसंख्या लगभग 30 हजार है। जिसमें बिजली उपभोक्ता की संख्या लगभग 5 हजार है। एक माह से यह सब स्टेशन बिना लाइनमैन के चल रहा है। दिन में कई बार अघोषित बिजली कटौती हो जाती है। जिसे सुधारने के लिए स्टाफ की कमी का हवाला दिया जाता है।

रात में बिजली की समस्या आने पर कोई भी स्टाफ नहीं रहता। जिससे ग्रामीणों को रात मे परेशानी होती है। मच्छरों से परेशान लोगों को रात भर जगकर समय बिताने मजबूर होना पड़ता है। कुसुमकसा क्षेत्र के कई गांवों में बिजली के खंबे गिरने की स्थिति है।

क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने पर भी कोई पहल नहीं की गई। एसडीएम से कहा गया कि शीघ्र ही लाइनमैन की नियुक्ति कर अघोषित बिजली कटौती को बंद करें। अंचल के क्षतिग्रस्त बिजली खंबों को दुरूस्त करें। यदि इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई तो 22 अगस्त को जम्ही सब स्टेशन का घेराव एवं 23 अगस्त को कुसुमकसा बंद व चक्काजाम किया जाएगा।

बिजली गुल से ई-पंचायत की योजना भी प्रभावित

पंचायतों को ई-पंचायत बनाने और यहां होने वाले काम को आनलाइन और पारदर्शी बनाने खरीदे गए कंप्यूटर बार-बार के बिजली गुल से बंद हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में बहुत ज्यादा बिजली गुल होती है। बिजली कटने का कोई समय तय नहीं है। जिसके चलते पंचायत का काम नहीं हो पाता। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बोर से पेयजल सप्लाई में बाधा हो रही है। इस दौरान उपसरपंच कुसुमकसा दीपक यादव, उपसरपंच गिधाली टिकेंद्र साहू, डॉक्टर नसीम खान उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3