खेलकूद:22वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा में दुर्ग जोन के खिलाड़ी तीसरे स्थान पर
22वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता जगदलपुर में दुर्ग जोन से अंचल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सुब्रतो फुटबॉल बालिका अंडर-17 वर्ग में पांच जोन दुर्ग, बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर की टीमों ने भाग लिया। जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर बस्तर जोन को विजेता घोषित किया गया। दुर्ग जोन की टीम ने पहले मैच में रायपुर को 12-0 के अंतर से हराया। दीपिका ने 5, शालू ने 4, शिवानी, प्रतिभा और दीपलता ने 1-1 गोल किया। अपने दूसरे मैच में बिलासपुर को 2-0 से हराया। तीसरे मैच में पहली बार खेल रही टर्फ मैदान पर बस्तर की टीम ने दुर्ग को 5-0 से पराजित कर दिया।
अपने चौथे मैच में सरगुजा की मजबूत टीम को कड़ी चुनौती दी और पूरे मैच में दबाव बनाकर रखा। परंतु गोलकीपर के हाथ से बाल छूट कर लुढ़कती हुई गोल पोस्ट में चली गई। दुर्ग जोन से डौंडी को 1-0 से मैच गंवाकर तीसरे स्थान से संतुष्ट होना पड़ा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जोन दल प्रबंधक कन्हैया पटेल, सपन जेना, प्राचार्य बीएस बद्दन, खेल प्रभारी विशाल, कोच संतु यादव, नीलेश गौर बच्चों की सराहना की है।