नगर पालिका परिषद का बजट पेश:पाइप लाइन विस्तार व जल संकट दूर करने 1.30 करोड रुपए खर्च करेगी नपा

नगर पालिका परिषद का बजट पेश:पाइप लाइन विस्तार व जल संकट दूर करने 1.30 करोड रुपए खर्च करेगी नपा

नगर पालिका परिषद का बजट पेश:पाइप लाइन विस्तार व जल संकट दूर करने 1.30 करोड रुपए खर्च करेगी नपा

नगर पालिका परिषद का बजट पेश:पाइप लाइन विस्तार व जल संकट दूर करने 1.30 करोड रुपए खर्च करेगी नपा

बुधवार को नगर पालिका परिषद का बजट नपा अध्यक्ष शीबू नायर ने पेश किया। बजट में वित्तीय वर्ष 2022- 2023 के लिए कुल 31 करोड़ 54 लाख 48 हजार रुपए आय का प्रावधान रखा गया है। पालिका क्षेत्र में पाइप लाइन विस्तार एवं अन्य पेय जल समस्या निवारण के लिए 1 करोड 30 लाख रुपए का प्रावधान है।

राजस्व आय का अनुमान 1387.48 है। राजस्व आय के अंतर्गत सम्पत्तिकर, समेकितकर, जलकर, निर्यातकर एवं अन्य कर से 3 करोड़ 21 लाख, चुंगी क्षतिपूर्ति, यात्री कर, मनोरंजन कर, उत्पादकर आदि से 1 करोड़ 27 लाख दुकान एवं भवनों का नीलामी, किराया, विकास शुल्क, लायसेंस, अनुज्ञप्ति शुल्क, यूजर चार्ज, प्रपत्र विक्रय व अन्य शुल्क से 1 करोड़ 35 लाख 90 हजार, मिशन क्लीन सिटी, श्रद्धांजली योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता कमाडो, स्वच्छता शृंगार आदि के लिए 6 करोड़ 64 लाख 58 हजार, अन्य आय के अंतर्गत 1 करोड़ 39 लाख आय का प्रावधान रखा गया है। पूंजीगत आय 1767.00 का अनुमान है।

जिसमें योजनाओं का क्रियान्वयन व विकास कार्यों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार, अधोसंरचना पेयजल कष्ट निवारण, सांसद, विधायक निधि, पौनी पसारी गौठान, व अन्य राज्य प्रवर्तित, अध्यक्ष, पार्षद निधि आदि से 17 करोड़ 67 लाख आय का प्रावधान रखा गया है। निकाय के पास 15 वें वित्त मद के पिछला शेष रुपए 878.00 है। इसका भी शासन से अनुमति प्राप्त कर विभिन्न विकास कार्यों के लिए खर्च किया जाना है।

31 करोड़ 46 लाख 42 हजार व्यय का प्रावधान

वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल 31 करोड़ 46 लाख 42 हजार व्यय का प्रावधान रखा गया है, राजस्व व्यय में राजस्व व्यय के अंतर्गत वेतन, भत्ता, जीपीएफ, ईपीएफ अवकाश नगदीकरण पर राशि 3 करोड़ 98 लाख, स्टेशनरी, टेलीफोन, अंकेक्षण शुल्क, कानूनी प्रभार, कार्यालय रख-रखाव, ईंधन, विद्युत देयक तकनीकी शुल्क, विज्ञापन और प्रचार-प्रसार व निकाय क्षेत्र के निर्धन परिवारों को उनके कन्या विवाह पर मुफ्त पानी टैंकर की सप्लाई पर 1 करोड़ 60 लाख 90 हजार का प्रवधान है।

नगर घड़ी चौक का निर्माण कराया जाएगा

पूंजीगत व्यय के अंतर्गत तालाब सौंदर्यीकरण, पुष्पवाटिका, खेल मैदान आउटडोर जिम, गौठान योजना व खेल मैदा के लिए 1 करोड़ 55 लाख 11 हजार रुपए का प्रावधान है। सर्व समाज मांगलिक भवन, चौक सौन्दर्यीकरण, वेलकम गैट, गुप्ता चौक पर नगर घड़ी, सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम उन्नयन, शेड व चबुतरा सार्वजनिक शौचालय व अन्य भवनों के लिए राशि 3 करोड़ 66 लाख 97 हजार, विभिन्न रोड व पुल निर्माण के लिए 2 करोड़ 90 लाख नाली निर्माण व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 1 करोड़ 20 लाख, सार्वजनिक प्रकाश, बिजली पोल, ट्रांसफार्मर आदि के लिए 2 करोड़ 35 लाख व अन्य प्लांट व मशीनरी के लिए 1 करोड़ 27 लाख 92 हजार रुपए वाहन क्रय के लिए 1 करोड़ 39 लाख कार्यालय उपकरण फर्नीचर व अन्य कार्य जो कि वर्णित नहीं है उसके लिए 35 लाख का प्रावधान किया गया है। बजट पेश करने के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी, शिवाजी प्रसाद सहित पार्षद उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3