आजादी के अमृत महोत्सव में 14 अगस्त विशाल रक्तदान शिविर ग्राम कोकपुर
जिला रक्तदाता संगठन के मार्गदर्शन में कोकपुर में आजादी के अमृत महोत्सव में 14 अगस्त विशाल रक्तदान शिविर रखा गया है स्थान : भवन कॉकपुर छुरिया है
जाने रक्तदान की प्रक्रिया
● रक्तदान के लिए 18 वर्ष पूर्ण , 48 तक का वजन 12.4 हीमोग्लोबिन रहना चाहिए।
●कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता रक्तदान के लिए सिर्फ पोसिटिव सोच जरूरी है।
●जिनकी दवाई, या कोई इंजेक्शन, मलेरिया टायफाइड, हो तो वह 6 महीने बाद रक्दान कर सकते है।
◆★रक्तदान के फायदे★◆
●रक्तदान से बहुत से फायदे है इससे हमारे शरीर मे नवीन रक्त कणिकाओं का निर्माण होता है, शरीर मे स्वाइस्फूर्त आती है, मानसिक तलाव दूर होता है, हृदय संबधित रोग का खतरा बहुत कम रहता है, शरीर का सन्तुलन बना रहता है।
★जाने एक ब्लड के लिए टेस्टिंग चार्ज क्यो और कितना लगता है।
◆निजी ब्लड बैंको में एक यूनिट होल ब्लड, या पेक सेल का 1550 रुपये शुल्क, प्लेटलेट का 400 रुपये शुल्क प्लाज्मा का 800 रुपये शुल्क।
◆सरकारी ब्लड बैंको में अगर गरीबी रेखा कार्ड है तो निशुल्क ब्लड दिया जाता है, नही तो 1150 शुल्क लगता है, चुकी कंपोनेंट की सुविधा नही होने के कारण बाकी प्लेटलेट prc अवेलेबल नही।
◆यह शुल्क सभी ब्लड बैंको में विभिन्न प्रकार के टेस्ट व व्यस्थापन के लिए लिया जाता है, नॉर्मली एक cbc करने में 300 rs का खर्च लग जाता है अगर बाहर से जांच करवाएं तो इस प्रकार के अन्य टेस्ट के लिए कैमिकल व सामग्री का चार्ज होता है, इस सभी चार्ज को मिला कर 1550- 1150 रुपये शुल्क हो जाते है जोकि हिंदुस्तान के सभी ब्लड बैंको में लागू है।
◆ कभी ये मानसिकता न बनाये की हमारे द्वारा दिया गया ब्लड 1550 रुपये में बेच दी जाती है.|
◆हर शिकलिन थैलेसीमिया पेसेंट को मात्र बैंक का शुल्क बस लिया जाता है।
◆ अगर कोई इस शुल्क के लिए सक्षम नही रहते तो सभी संस्था या ब्लड बैंको द्वारा निशुल्क प्रदान कर दिया जाता है।
◆ इस सब जानकारी के बाद अगर आपको कहि लगे कि हमसे ज्यादा शुल्क लिया गया है तो रसीद लेकर हमसे संपर्क करे 7470461940 में।
◆ हमारे ग्रुप युवारक्तवीर समूह से जुड़ने के लिए 7470461940 से संपर्क करे फेसबुक में हमारे पेज से जुड़े 👇🏻
https://www.facebook.com/101238262705029/posts/101257109369811/
अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 9752520598 में काल कर सकते है